लाइव न्यूज़ :

गहराते ट्रेड वॉर की छाया में जी-20 शिखर बैठक

By शोभना जैन | Updated: June 29, 2019 12:45 IST

दरअसल बड़ी महाशक्तियों  की इस बढ़ती प्रतिद्वंद्विता में भारत की एक अहम भूमिका बनी है, ऐसे में उसके सम्मुख संतुलनकारी नीति अपनाते हुए अपने राष्ट्रीय और सामरिक हितों की रक्षा करने की चुनौती है.

Open in App
ठळक मुद्देविश्व व्यापार संगठन के मुताबिक, वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में विश्व व्यापार सूचकांक घटकर 96.3 प्रतिशत हो गया.तर्राष्ट्रीय प्रत्यक्ष निवेश की मात्ना 13 प्रतिशत गिरकर 13 खरब अमेरिकी डॉलर तक रही, जो वर्ष 2008 के वित्तीय संकट से सबसे निम्न है.

जापान के ओसाका में चल रही जी-20 शिखर बैठक इस बार गहराते ट्रेड वॉर की छाया में, चिंता के माहौल में हो रही है. एक तरफ अमेरिका चीन के बीच व्यापार युद्ध चरम सीमा पर है जिसके परिणामों को लेकर पूरी दुनिया में संकट बना ही हुआ था, वहीं हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी तनाव उत्पन्न हो गया.

हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्नी माइक पोंपियो की  इस सप्ताह की भारत यात्ना से पहले इस गतिरोध को सुलझाने के लिए सकारात्मकता नजर आई और व्यापार सहित ‘असहजता’ वाले  अन्य मुद्दों पर बात कुछ आगे बढ़ने की उम्मीद जगी थी, लेकिन ओसाका बैठक से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, शुल्क दरों को लेकर चल रहे इस गतिरोध को दूर करने की दिशा में उत्पन्न सकारात्मकता पर प्रश्न चिह्न् सा लग गया.  

वैसे उसके बाद ओसाका में जब प्रधानमंत्नी नरेंद्र  मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई तो मुलाकात में ट्रम्प की अल्टीमेटम की भाषा से दूर,  माहौल  में सहजता नजर आई. बाद में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में भारत ने कहा कि ‘व्यापार’ के मुद्दों के बारे में  दोनों देश बाद में बातचीत करेंगे. वैसे इस मुलाकात में दोनों शिखर नेताओं ने ‘असहजता’ वाले अन्य मुद्दों ईरान, जी 5, और रूस से एस-400 मिसाइल खरीद वाले सौदे पर अमेरिका के विरोध पर भी संक्षिप्त चर्चा की. इस द्विपक्षीय बैठक के अलावा भारत, रूस और चीन के बीच भी अहम त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें वैश्विक व्यापार गतिरोध वाले मुद्दों पर चर्चा हुई. 

दरअसल बड़ी महाशक्तियों  की इस बढ़ती प्रतिद्वंद्विता में भारत की एक अहम भूमिका बनी है, ऐसे में उसके सम्मुख संतुलनकारी नीति अपनाते हुए अपने राष्ट्रीय और सामरिक हितों की रक्षा करने की चुनौती है. साथ ही समान विचारों वाले देशों के साथ उसका भी प्रयास यही है कि एक ऐसी व्यापारिक  अर्थव्यवस्था बने जिसका सभी लाभ ले सकें. इस शिखर सम्मेलन का थीम मानव केंद्रित भावी समाज है, लेकिन  निश्चय ही दुनिया की  आज की और कल की कारोबारी पेचीदगियां ही सम्मेलन में मंत्नणा का मुख्य मुद्दा हैं.

वैश्विक आर्थिक स्थिति की अगर बात करें तो विश्व व्यापार संगठन के मुताबिक, वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में विश्व व्यापार सूचकांक घटकर 96.3 प्रतिशत हो गया. यह वर्ष 2010 से सबसे निम्न स्तर माना जाता है. उधर संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यक्ष निवेश की मात्ना 13 प्रतिशत गिरकर 13 खरब अमेरिकी डॉलर तक रही, जो वर्ष 2008 के वित्तीय संकट से सबसे निम्न है. इस सबके चलते जी-20 शिखर बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

टॅग्स :जापान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वEarthquake in Japan: 6.7 तीव्रता के भूकंप से हिली जापान की धरती, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, दहशत में लोग

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

विश्व अधिक खबरें

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या