लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: शहरों में लगती आग के आगे आखिर क्यों बेबस है दुनिया?

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: September 26, 2024 12:57 IST

अब कुछ दफ्तरों में आग से बचाव के तौर-तरीकों की ट्रेनिंग कर्मचारियों को सालाना स्तर पर दी जाती है, लेकिन रिहाइशी बिल्डिंग में ऐसी ट्रेनिंग का अभाव है।

Open in App

दुनिया के किसी भी हिस्से में लोग गांव-कस्बों से शहरों में सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं आते हैं। बल्कि बेहतरीन शहरी बुनियादी ढांचा भी उन्हें वहां खींच लाने में एक भूमिका निभाता है। पर यह प्रवृत्ति और इस जैसी कई और वजहें हैं जो अंततः शहरों पर दबाव पैदा कर रही हैं। ये दबाव कई बार खस्ताहाल शहरी नियोजन के रूप में सामने आते हैं। साथ ही, ऐसी अनदेखियों, लापरवाहियों और नियम-कायदों के अभाव के रूप में भी आते हैं- जिन्होंने कई मायनों में शहरों को एक जानलेवा जगह में तब्दील कर दिया है। जैसे ऊंची इमारतों में लिफ्ट का खराब नियोजन या फिर फायर-सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं होना।

आग तो जैसे शहरियों के जी का जंजाल बन गई है। बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट, एयर कंडीशनरों के कंप्रेशर के अचानक फट पड़ने से फैलने वाली और फ्लैटों की बालकनी में मौजूद दीये की लपटों से परदों के जल उठने के बाद घर-बिल्डिंग को ही जला देने वाली घटनाओं ने बहुत-सा नुकसान किया है। ऐसे अग्निकांडों की जड़ में जिन चीजों की भूमिका रहती है, उनमें से एक पर सरकार की नजर इधर गई है।

हाल में में सरकार ने शॉपिंग मॉल्स, हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थानों, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक जगहों पर प्रयोग में लाए जाने वाले फर्नीचर में अग्निरोधी फैब्रिक (कपड़े, सोफे-कुर्सी की गद्दियां आदि) लगाना जरूरी कर दिया है। यह नियम (जिसे फिलहाल 31 मार्च 2025 तक लागू करने से छूट दी गई है) पिछले साल अक्तूबर 2023 में क्वॉलिटी कंट्रोल ऑर्डर के तहत बनाया गया है। इसमें फर्नीचर के कपड़ों-गद्दी आदि का फैब्रिक ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मुताबिक होना जरूरी किया गया है । सार्वजनिक जगहों पर फायर सेफ्टी सुनिश्चित करने की दिशा में यह उपाय कारगर हो सकता है।

इस साल मई 2024 में गुजरात के राजकोट स्थित गेमिंग जोन, राजधानी दिल्ली के विवेक विहार के एक पीडिएट्रिक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए धमाके से लगी आग के अलावा तमाम कोचिंग सेंटरों, दफ्तरों और फैक्ट्रियों में हुए अग्निकांडों ने साबित किया है कि वहां दुर्घटनावश लगी आग को थामने की बजाय उसे भड़काने वाले इंतजाम ज्यादा रहे हैं। इस आग में घटनास्थल से तुरंत निकासी, फायर टेंडर्स की वहां तक पहुंच के रास्ते, अग्निशामक यंत्रों की मौजूदगी और आग कैसे बुझानी है- लोगों को इसकी

ट्रेनिंग नहीं दिए जाने जैसे कारणों से सैकड़ों-हजारों जानें और बहुमूल्य संपदा खाक होती रही है। इंडिया रिस्क सर्वे 2018 के मुताबिक अग्निकांडों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे संवेदनशील देश है। इन ज्यादातर घटनाओं में इलेक्ट्रिकल उपकरणों में खामी, जैसे कि ढीली वायरिंग, ओवरलोड, पुराने उपकरण और बेहद ज्वलनशील पॉलियूरेथीन फोम के अलावा साज-सज्जा में प्लास्टिक से बनी चीजों के इस्तेमाल की भूमिका पाई गई है।

मानवीय भूल- जैसे कि बिजली के उपकरणों के नजदीक ज्वलनशील पदार्थों को रख देना या इस्तेमाल के बाद उपकरणों को बंद नहीं करना या उनके प्लग नहीं निकालना भी इसकी एक वजह है। अब कुछ दफ्तरों में आग से बचाव के तौर-तरीकों की ट्रेनिंग कर्मचारियों को सालाना स्तर पर दी जाती है, लेकिन रिहाइशी बिल्डिंग में ऐसी ट्रेनिंग का अभाव है। वहां तो अग्निशामक यंत्रों की भी वर्षों कोई सुध तब तक नहीं ली जाती, जब तक कि कोई हादसा नहीं हो जाता है।

टॅग्स :अग्निकांडआगCity Planning Authorityदिल्लीमुंबईचेन्नई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई