लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: शिक्षा में अब क्रांति की जरूरत, क्या पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह होंगे सफल?

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 1, 2022 12:53 IST

नई शिक्षा नीति की घोषणा कर देना ही काफी नहीं है. पिछले 8 साल में शिक्षा और चिकित्सा में सुधार की बातें बहुत हुई हैं लेकिन अभी तक ठोस उपलब्धि नहीं मिली है.

Open in App

भारत के गृह मंत्री अमित शाह जोरदार ढंग से शिक्षा में भारतीय भाषाओं के माध्यम का समर्थन कर रहे हैं. मैकाले की गुलामी से भारतीय शिक्षा को मुक्त करवाने का प्रयत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद, त्रिगुण सेन, डॉ जोशी, भागवत झा आजाद और प्रो. शेर सिंह जैसे नेताओं ने जरूर किया है लेकिन अमित शाह ने अंग्रेजी के वर्चस्व के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. 

वे अंग्रेजी की अनिवार्यता के खिलाफ जो कुछ बोल रहे हैं, उसका अर्थ यही है कि देश की शिक्षा पद्धति में क्रांतिकारी परिवर्तन होना चाहिए. इसका पहला कदम यह है कि देश में डॉक्टरी, वकीली, इंजीनियरी, विज्ञान, गणित आदि की पढ़ाई का माध्यम मातृभाषाएं या भारतीय भाषाएं ही होना चाहिए. क्यों होना चाहिए? क्योंकि अमित शाह कहते हैं कि देश के 95 प्रतिशत बच्चे अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्वभाषा के माध्यम से करते हैं. सिर्फ पांच प्रतिशत बच्चे निजी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ते हैं. ये किनके बच्चे होते हैं? संपन्न लोगों, नेताओं, बड़े अफसरों के बच्चे ही मोटी-मोटी फीस भरकर इन स्कूलों में जा पाते हैं.

अमित शाह की चिंता उन 95 प्रतिशत बच्चों के लिए है जो गरीब हैं, ग्रामीण हैं, पिछड़े हैं और अल्पसंख्यक हैं. ये बच्चे आगे जाकर सबसे ज्यादा फेल होते हैं. ये ही पढ़ाई अधबीच में छोड़कर भाग खड़े होते हैं. बेरोजगारी के शिकार भी ये ही सबसे ज्यादा होते हैं. यदि केंद्र की भाजपा सरकार राज्यों को प्रेरित कर सके तो वे अपनी शिक्षा उनकी अपनी भाषाओं में शुरू कर सकते हैं. 

10 राज्यों ने केंद्र से सहमति व्यक्त की है. अब ‘जी’ और ‘नीट’ की परीक्षाएं भी 12 भाषाओं में होंगी. केंद्र अपनी भाषा-नीति राज्यों के लिए अनिवार्य नहीं कर सकता है लेकिन भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता क्या कर रहे हैं? वे अपने राज्यों की सभी पार्टियों के नेताओं से शिक्षा में क्रांति लाने का आग्रह क्यों नहीं करते? 

गैर-भाजपाई राज्यों से अमित शाह बात कर रहे हैं. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं और शिक्षा मंत्री भी उनसे बात करें तो यह क्रांतिकारी कदम शीघ्र ही अमल में लाया जा सकता है. मध्य प्रदेश की सरकार तो सितंबर से डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर ही रही है.

सिर्फ नई शिक्षा नीति की घोषणा कर देना काफी नहीं है. पिछले 8 साल में बातें बहुत हुई हैं, शिक्षा और चिकित्सा में सुधार की लेकिन अभी तक ठोस उपलब्धि नहीं है. यदि देश की शिक्षा और चिकित्सा को मोदी सरकार औपनिवेशिक गुलामी से मुक्त कर सकी तो उसे दशकों तक याद किया जाएगा. भारत को महासंपन्न और महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा. 

टॅग्स :एजुकेशनअमित शाहनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारBharat Taxi: ओला-ऊबर पर कसेगा नकेल, 30 रुपये में 4 किमी?, हर रोज 5500 यात्राएं, टैक्सी, बाइक और ऑटो में सेवा, मोदी सरकार ने नए साल पर दी खुशखबरी

भारतपरीक्षा पे चर्चाः 9वें एडिशन और 3.56 करोड़ पंजीकरण, बच्चे, शिक्षक और अभिभावक से संवाद करेंगे पीएम मोदी

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः अत्यंत गर्व करने वाला अनुभव, समाज के सभी वर्गों में लोगों के साथ गूंजा?, पीएम मोदी ने जीत को “ऐतिहासिक” बताया

भारतHappy New Year 2026 Wishes: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, शांति एवं खुशहाली की कामना की

कारोबारनए साल में महाराष्ट्र को 19,142 और ओडिशा को 1,526.21 करोड़ रुपये का तोहफा, नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट गलियारे को मंजूरी, यात्रा का समय 31 घंटे से कम होकर 17 घंटे?, यात्रा की दूरी 201 किमी कम

भारत अधिक खबरें

भारतनासिक निकाय चुनाव: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से आएं नेता को लगाया गले, भाजपा कार्यकर्ता बेटिकट, विधायक राहुल ढिकले के खिलाफ प्रदर्शन

भारतगर्भ में 16 सप्ताह और 1 दिन का जीवित भ्रूण, गर्भपात कराने के लिए पत्नी की सहमति ही मायने?, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा-पति का कोई हक नहीं

भारतभारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया, देखिए लिस्ट

भारत2026 में मानवरहित गगनयान मिशन और निजी रॉकेट लांचर, अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रमुख बातें

भारतPMC Election 2026: भाजपा को बड़ा झटका, विवाद के बीच उम्मीदवार पूजा मोरे ने नामांकन लिया वापस