लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: ताइवान पर भारत की दुविधा

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: May 20, 2020 13:02 IST

कई पश्चिमी देश ताइवान को विश्व स्वास्थ्य संगठन में इसलिए भी बुलाना चाहते हैं कि कोरोना को लेकर चीन और उनके बीच भयंकर शीतयुद्ध चल पड़ा है. वे चीन से करोड़ों-अरबों डॉलरों का हर्जाना भी मांग रहे हैं और अमेरिका-जैसे राष्ट्र विश्व-स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान अधिकारियों को चीनपरस्त भी मानते हैं.

Open in App

भारत की विदेश नीति के सामने एक बड़ी दुविधा आ फंसी है. भारत शीघ्र ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अध्यक्ष बनने वाला है. उसके पहले इस संगठन के संचालक मंडल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में ताइवान पर्यवेक्षक की तरह शामिल हो, ऐसा कई देश चाहते हैं जबकि चीन इसके बिल्कुल विरुद्ध है, क्योंकि वह ताइवान को अपना एक प्रदेश भर मानता है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कई यूरोपीय देश और कुछ लातिनी अमेरिकी देश भी चाहते हैं कि ताइवान भी उस बैठक में भाग ले और इस विश्व संगठन को वह रहस्य बताए, जिनके चलते उसने कोरोना पर जबर्दस्त काबू पाया. यहां भारत के लिए सवाल यह है कि इस मुद्दे पर वह किसका समर्थन करे, चीन का या ताइवान का?

ताइवान ढाई करोड़ लोगों का देश है. कुछ वर्ष पहले एक सप्ताह के लिए मैं ताइवान सरकार का मेहमान भी रहा हूं. वहां के शीर्ष नेताओं और विद्वानों के साथ बातचीत करने पर पता चला कि ताइवानी लोग भारत से बहुत प्रेम रखते हैं. उनके संस्थापक नेता च्यांग-काई शेक से भारत का गहरा संबंध रहा है लेकिन भारत ने आज तक उसको राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं दी है. फिर भी दोनों देशों की राजधानियों में दोनों के आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र बने हुए हैं. पिछले 25 साल से ये केंद्र ही राजदूतावास की तरह काम कर रहे हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन में ताइवान को पर्यवेक्षक की हैसियत 2009 से 2016 तक मान्यता मिली हुई थी. चीन ने उस समय उसका विरोध इसलिए नहीं किया, क्योंकि ताइवान की तत्कालीन क्वोमिंतांग सरकार और चीन के संबंध ठीक-ठाक थे लेकिन 2016 में डेमोक्रेटिक पीपल्स पार्टी की साई इंग वेन ताइवान की राष्ट्रपति चुन ली गईं, जो ताइवान को सार्वभौम और स्वतंत्न राष्ट्र घोषित करवाना चाहती थीं. पिछले दिनों चीन के खिलाफ ताइवान में अभूतपूर्व प्रदर्शन भी हुए थे.

कई पश्चिमी देश ताइवान को विश्व स्वास्थ्य संगठन में इसलिए भी बुलाना चाहते हैं कि कोरोना को लेकर चीन और उनके बीच भयंकर शीतयुद्ध चल पड़ा है. वे चीन से करोड़ों-अरबों डॉलरों का हर्जाना भी मांग रहे हैं और अमेरिका-जैसे राष्ट्र विश्व-स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान अधिकारियों को चीनपरस्त भी मानते हैं.

भारत दोनों पक्षों से अपने संबंध सहज रखना चाहता है. भावी अध्यक्ष के नाते वह किसी एक का पक्षधर बने, यह उचित नहीं है. बीच का एक रास्ता मेरे दिमाग में है लेकिन हमारे विदेश मंत्नालय के दिमाग में कई रास्ते होंगे. देखें, क्या होता है.

टॅग्स :वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनइंडियाचीनलोकमत हिंदी समाचारकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री