लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय एकता दिवस: लाजवाब कौशल...गजब की रणनीति, देश की एकता के सूत्रधार थे सरदार वल्लभभाई पटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2022 10:32 AM

कई इतिहासकार सरदार पटेल की तुलना बिस्मार्क से भी कहीं आगे करते हैं. बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण ताकत के बल पर किया तो वहीं दूसरी ओर सरदार पटेल ने ये विलक्षण कारनामा दृढ़ इच्छाशक्ति व साहस के बल पर कर दिखाया.

Open in App

प्रो.नृपेन्द्र प्रसाद मोदी

हर भारतीय के हृदय में बसने वाले, देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन का प्रत्येक क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित रहा. सरदार पटेल ने लाजवाब कौशल के साथ देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का सामना करते हुए उसे एकता के सूत्र में बांधने के कार्य को पूरा किया और एकीकृत भारत के शिल्पकार के रूप में पहचान हासिल की.

ऐसे में 31 अक्तूबर के दिन उनकी बहुमूल्य विरासत का जश्न मनाने के लिए देश उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने के कारण सरदार पटेल ने देश के राजनीतिक इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान पाया.

स्वतंत्र भारत के पहले तीन वर्ष सरदार पटेल देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री रहे. आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता का उन्हें सूत्रधार भी कहा जाता है. आज जो हमारे सामने देश का भौगोलिक स्वरूप है वह उन्हीं की देन है. उन्होंने न सिर्फ आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई बल्कि 565 देशी रियासतों में से 562 का शांतिपूर्ण ढंग से भारत में विलय करवाया.

अपनी रणनीति की बदौलत कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी देशी रियासतों को भारत में विलय के लिए मजबूर कर दिया.  1938 में हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन में जब देशी रियासतों को भारत का अभिन्न अंग मानने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया तभी से सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया तथा अनेक देशी रियासतों में प्रजा मंडल और अखिल भारतीय प्रजा मंडल की स्थापना करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस तरह लौह पुरुष सरदार पटेल ने अत्यंत बुद्धिमानी और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए नवंबर 1947 तक 565 देशी रियासतों में से 562 का भारत में शांतिपूर्ण विलय करवा लिया. भारत के 2/5  भाग क्षेत्रफल में बसी देशी रियासतों में जहां तत्कालीन भारत के 42 करोड़ भारतीयों में से 10 करोड़ 80 लाख की आबादी निवास करती थी, उसे भारत का अभिन्न अंग बना देना कोई मामूली बात नहीं थी.

इतिहासकार सरदार पटेल की तुलना बिस्मार्क से भी कहीं आगे करते हैं क्योंकि बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण ताकत के बल पर किया और सरदार पटेल ने ये विलक्षण कारनामा दृढ़ इच्छाशक्ति व साहस के बल पर कर दिखाया. उनके इस अद्वितीय योगदान के कारण 1991 में मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया. देश की एकता में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर 182 मीटर ऊंची उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है.

टॅग्स :वल्लभभाई पटेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर अमित शाह का संबोधन

भारतब्लॉग: सरदार पटेल और इंदिरा गांधी- राष्ट्र नायकों को किसी एक पार्टी से जोड़कर देखना गलत

भारतfirst seaplane flight: देश की पहली सी प्लेन सेवा, पीएम ने भरी उड़ान,जानिए खासियत, see pics

भारतसरदार पटेल: भारत को एक करने वाले महानायक, राजेश बादल का ब्लॉग

भारतSardar Patel जयंती पर PM Modi ने Pulwama Attack, France कार्टून विवाद का किया जिक्र,जानें खास बातें

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह