लाइव न्यूज़ :

बुनियादी शिक्षा में हैं चौंकाने वाली खामियां, कक्षा 6 के 54 प्रतिशत छात्र पूर्ण संख्याओं की तुलना करने या बड़ी संख्याएं पढ़ने में असमर्थ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2025 05:17 IST

शालेय छात्रों की पढ़ने और लिखने की क्षमता के बारे में शिक्षा मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट ने जो सवालिया निशान लगाया है, उससे राजनीति और शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों को शर्मसार होना चाहिए.

Open in App
ठळक मुद्दे‘परख’ राष्ट्रीय सर्वेक्षण, जिसे पहले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) कहा जाता था.पूर्ण संख्याओं की तुलना करने या बड़ी संख्याएं (आंकड़े) पढ़ने में असमर्थ हैं.21.15 लाख से ज्यादा छात्रों के एक अपेक्षाकृत बड़े समूह का नमूने के रूप में इस्तेमाल किया गया.

अभिलाष खांडेकर

भारत में शिक्षा का परिदृश्य चाहे शालेय हो, उच्च शिक्षा हो, तकनीकी शिक्षा हो, मेडिकल और नर्सिंग हो या इंजीनियरिंग की शाखाएं सबकी हालत बहुत खराब है. इससे उन सभी भारतीयों की नींद उड़ जानी चाहिए जो विश्वस्तरीय संस्थानों की बातें करते हैं और हार्वर्ड की शिक्षा प्रणाली को शरारती व राजनीतिक जुमलों से बदनाम कर रहे हैं. शालेय छात्रों की पढ़ने और लिखने की क्षमता के बारे में शिक्षा मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट ने जो सवालिया निशान लगाया है, उससे राजनीति और शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों को शर्मसार होना चाहिए.

‘परख’ राष्ट्रीय सर्वेक्षण, जिसे पहले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) कहा जाता था, ने स्कूली बच्चों की बुनियादी स्तर पर अक्षमता के बारे में आंकड़े जारी किए हैं, जो हमारी शिक्षण पद्धति में भारी खामियों को उजागर करते हैं क्योंकि छात्र लगभग शुरुआती कक्षाओं में ही असफल हो रहे हैं. कक्षा छह के लगभग 54 प्रतिशत छात्र पूर्ण संख्याओं की तुलना करने या बड़ी संख्याएं (आंकड़े) पढ़ने में असमर्थ हैं.

इस सर्वेक्षण के लिए देश के 781 जिलों के 74,229 विद्यालयों के 21.15 लाख से ज्यादा छात्रों के एक अपेक्षाकृत बड़े समूह का नमूने के रूप में इस्तेमाल किया गया. इस सर्वेक्षण में सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों  के कक्षा तीन, छह और नौ के छात्रों को शामिल किया गया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रों को 7 के गुणज, 3 की घात आदि पहचानने में दिक्कत हुई.

पिछले दिसंबर में तीन कक्षाओं के गणित, भाषा और बुनियादी स्तर की दक्षताओं का परीक्षण किया गया था. गणित की तुलना में भाषा कौशल आसान था, फिर भी कक्षा छठवीं के 43 प्रतिशत विद्यार्थी अनुमान, भविष्यवाणी और कल्पना जैसी विभिन्न बोध रणनीतियों को लागू करने में असमर्थ थे. विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में, नौवीं के छात्र न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहे.

लेकिन यह सिर्फ स्कूली छात्रों के साथ ही नहीं है. कॉलेज और निजी विश्वविद्यालय- जिन्हें कुछ लोग शिक्षा के मंदिर नहीं, बल्कि ‘पैसा कमाने वाले संस्थान’ कहना पसंद करते हैं- कुछ सम्मानजनक अपवादों को छोड़कर-- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे रहे हैं. निजी संस्थान महंगी जमीनों और इमारतों में बड़े पैमाने पर निवेश करके छात्रों को मोटी फीस के जरिये निचोड़ रहे हैं,

जिसका निर्धारण कथित तौर पर एक नियामक संस्था द्वारा किया जाता है, और बदले में वे समाज को जो देते हैं, वह निराशाजनक है. मुझे एक पुराने तकनीकी कॉलेज के लिए कुछ नौकरी हेतु साक्षात्कार देखने-सुनने का अवसर मिला और वहां अध्यापन के लिए अपनी सेवाएं देने वाले अभ्यर्थियों का निम्न स्तर देखकर मैं दंग रह गया.

मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एक बड़ा घोटाला अभी भी जारी है, जिसकी कई चौंकाने वाली जानकारियां उच्च न्यायालय की सुनवाई में सामने आई हैं. एक कमरे वाले कॉलेज डिग्रियां बांट रहे थे,  लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. हाल ही में सीबीआई द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल प्रवेश की जांच की गई,

जिसमें कॉलेजों में मेडिकल पाठ्यक्रम संचालित करने की लगभग शून्य सुविधाएं होने का खुलासा हुआ. सीखने के स्तर का आकलन करने और कमियों की पहचान करने के लिए ‘परख’ रिपोर्टिंग दो साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन छात्रों और समग्र शिक्षण मानकों की आलोचनात्मक जांच करने के लिए इससे पहले किए गए ‘असर’ के इसी तरह के प्रयासों ने भी निराशाजनक परिणाम दिखाए थे.

विभिन्न राज्य विज्ञापन पर भारी मात्रा में धनराशि खर्च करते हैं; कुछ राज्यों ने ‘सीएम राइज’ विद्यालय शुरू किए हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों का ध्यान आलीशान इमारतें बनाने पर है, न कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर. धर्मेंद्र प्रधान के मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट भारत सरकार और राज्यों के लिए, (यह विषय समवर्ती सूची में है) आंखें खोलने वाली है.

जो मुख्यमंत्री अपने बुनियादी ढांचे के विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं, जिससे राजनेताओं को बड़ी ‘खुशी’ मिलती है, उन्हें अपनी ऊर्जा संसाधनों के जरिये अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली बनाने पर केंद्रित करनी चाहिए. किंतु यह नहीं हो रहा है. शिक्षकों का गहन प्रशिक्षण और सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन एक कठिन प्रक्रिया है.

जो लोग शिक्षण को प्राथमिकता देकर अपना करियर बनाते हैं, वही हमारा भविष्य बचा सकते हैं. और इसके लिए हमें शिक्षण पेशे को एक हद तक सामाजिक सम्मान देना होगा. यह अच्छे वेतनमान, समाज में प्रतिष्ठा, जनता के सामने जिला कलेक्टरों द्वारा डांटे न जाने और जनगणना व चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों के बोझ तले दबे न रहने से शायद संभव होगा.

सर्वोच्च न्यायालय पहले ही कह चुका है कि अगर स्वास्थ्य और शिक्षा की उपेक्षा की गई तो भारत का विकास नहीं हो सकता. न्ययालय ने तो यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि राज्यों को अपने बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के लिए निर्धारित करने को कहा जाए.

राजनेता हर चीज के लिए चौतरफा वादे करते हैं, लेकिन शिक्षा जैसे मौलिक और प्रमुख क्षेत्रों को सुधारने की अपनी जिम्मेदारी से बचते रहते हैं. यदि आज भारत के शीर्ष लोग न्यायपालिका, शिक्षा, पत्रकारिता, अनुसंधान, चिकित्सा, इसरो या बैंकिंग क्षेत्र में राष्ट्रहित में ईमानदारी से कुछ अच्छे काम कर रहे हैं, तो इसका श्रेय भी लगभग पचास-साठ साल पहले उनके शालेय शिक्षकों को जाता है.

अगर भारत को ‘विश्व-गुरु’ का दर्जा हासिल करना है, जो इतिहास में किसी समय हमें मिला था, तो प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक, शिक्षा की पूरी प्रक्रिया की आलोचनात्मक समीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना होगा. वरना ‘परख’ के नतीजे भारत को परेशान करते रहेंगे, गरिमा व पीढ़ियां खराब होंगी, भविष्य अंधकारमय बना रहेगा. जरूरत है कि नई शिक्षा नीति के तहत सिर्फ पाठ्यक्रम बदलने से भी आगे जाकर देखा जाए, सुधार किए जाएं.

टॅग्स :एजुकेशनधर्मेंद्र प्रधान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

भारतबिहार में सरकार के गठन होते ही प्रदेश भाजपा में शुरू हो गई नए अध्यक्ष की तलाश, विनोद तावडे और धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई जिम्मेवारी!

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद