लाइव न्यूज़ :

गणितीय नियम बनाम ईश्वर का अस्तित्व और अनुशासन का महत्व

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 12, 2025 06:55 IST

यह अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का तरीका था. लेकिन धीरे-धीरे शायद हम स्वार्थी बनकर कृतघ्न होते गए (कृतज्ञ होने के बजाय लेने को अपना अधिकार समझने लगे) और देवता या ईश्वर का सहज अर्थ ही भूलते गए!

Open in App

हेमधर शर्माहाल ही में मशहूर खगोलभौतिकीविद् और एयरोस्पेस इंजीनियर डॉ. विली सून, जिन्होंने हार्वर्ड और स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स में लंबे समय तक काम किया है, ने दावा किया कि गणित का फॉर्मूला ‘फाइन ट्यूनिंग तर्क’ ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करता है. फाइन ट्यूनिंग तर्क के अनुसार ब्रह्मांड में सारी चीजें इतनी सटीकता से हुई हैं कि अगर किसी चीज में हल्का सा भी फर्क आ जाता तो धरती पर जीवन संभव ही नहीं हो सकता था.

मजे की बात यह है कि जीवन में हमें सब कुछ रैंडम तरीके से होता नजर आता है. कई बार हमारे सामने सैकड़ों विकल्प होते हैं और कोई भी निर्णय लेना एक तरह से जुआ खेलने के समान लगता है. तो एक तरफ तो सब कुछ बेहद अनिश्चित दिखता है और दूसरी तरफ डॉ. सून कह रहे हैं कि सारी चीजें बेहद सटीकता से हो रही हैं!

अनिश्चितता के बीच निश्चितता के सिद्धांत को एक छोटे से उदाहरण से समझा जा सकता है कि होने वाली संतान बेटी होगी या बेटा, यह तय करना हमारे हाथ में नहीं होता, फिर भी समाज में स्त्री-पुरुष का समान अनुपात बना रहता है (यह बात अलग है कि जांच करवाकर कुछ क्रूर लोग गर्भ में ही बेटी को मार देते हैं, जिससे कहीं-कहीं लिंगानुपात बिगड़ जाता है). तो क्या कोई ऊपर से ध्यान रखता है कि  हर चीज में संतुलन बना रहे?

भौतिकी का क्वांटम सिद्धांत कहता है कि किसी भी कण की स्थिति और गति को एक साथ नहीं मापा जा सकता, अर्थात यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि किसी विशेष समय पर वह कण कहां होगा. कणों की यही विशेषता अनिश्चितता के सिद्धांत को जन्म देती है. दूसरी तरफ मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का कहना था कि ‘ईश्वर पासा नहीं खेलता’ अर्थात ब्रह्मांड अव्यवस्थित तरीके से नहीं चल रहा है. आखिर सच्चाई क्या है?

शायद नजदीक से देखने पर चीजें अनिश्चित दिखाई देती हैं लेकिन दूर से देखने पर वे एक व्यवस्था के तहत नजर आती हैं. इसे इस तरह से भी कहा जा सकता है कि हमें अपने कर्मों के चयन का विकल्प तो मिलता है लेकिन उसका फल तय होता है. चूंकि हम चीजों या घटनाओं को नजदीक से ही देखने के आदी होते हैं, इसलिए हर चीज अव्यवस्थित दिखाई देती है और हमें लगता है कि दूसरों की नजरों से छुपाकर (अर्थात छल-कपट के जरिये) हम इस अव्यवस्था से फायदा उठा सकते हैं. लेकिन ब्रह्मांड में सटीकता के नियम सुनिश्चित करते हैं कि सबका पाई-पाई का हिसाब हो.  

सवाल यह भी है कि हमें ईश्वर पर विश्वास रखने-न रखने की जरूरत किसलिए है? मनुष्यों के अलावा और कोई प्राणी इस सवाल पर सिर नहीं खपाता. हम दुनिया के सबसे बुद्धिमान प्राणी हैं, लेकिन इस बुद्धिमत्ता की कीमत शायद हमने सहजता को खोकर चुकाई है! हमारे पुरखे जिनसे भी कुछ लेते थे - चाहे वे सूरज-चांद हों, पेड़-पौधे या नदी-पहाड़ - दाता अर्थात देवता मानकर उनकी पूजा करते थे. यह अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का तरीका था. लेकिन धीरे-धीरे शायद हम स्वार्थी बनकर कृतघ्न होते गए (कृतज्ञ होने के बजाय लेने को अपना अधिकार समझने लगे) और देवता या ईश्वर का सहज अर्थ ही भूलते गए!

अब जब पता चल रहा है कि सृष्टि के नियमों का रत्ती भर भी दुरुपयोग नहीं किया जा सकता तो  हम चाहे आस्तिक हों या नास्तिक, क्या स्वेच्छा से अनुशासित होना सीखेंगे?

टॅग्स :Mathematical SciencesभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी