लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को बेगुसराय सीट पर केवल गिरिराज सिंह ही जीत दिला सकते हैं!

By विकास कुमार | Updated: March 27, 2019 17:32 IST

गिरिराज सिंह हाल के वर्षों में बिहार में भूमिहारों के अकेले बड़े नेता माने जाते रहे हैं. और उन्हें प्रदेश में राजनीति का लंबा अनुभव भी है. इसके विपरीत कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र संघ की राजनीति से उभरे हैं और मीडिया के द्वारा स्थापित चेहरा कहा जाता है.

Open in App
ठळक मुद्देगिरिराज सिंह का राजनीतिक अनुभव और उनकी छवि इस सीट पर उन्हें बीजेपी का सबसे मजबूत उम्मीदवार बनाती है. हिन्दू ह्रदय सम्राट और राष्ट्रवादी छवि होने का फायदा उन्हें मिल सकता है.नवादा सीट से सांसद बनने के बाद गिरिराज सिंह ने इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं.

नवादा से बेगुसराय भेजे जाने के कारण बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की नाराजगी अब कुछ थमने लगी है. अमित शाह के ट्वीट के बाद गिरिराज सिंह कुछ नर्म पड़े हैं. अमित शाह ने उन्हें इस सीट पर पार्टी और संगठन की तरफ से हर मदद देने का वादा किया है.

नवादा से मोह का कारण 

नवादा सीट से सांसद बनने के बाद गिरिराज सिंह ने इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, नवादा में 2014 के बाद एमएसएमई सेक्टर के 4 उद्योग लगाये गए हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मुहैया करवाया गया है. नवादा से पहली बार दिल्ली तक के लिए सीधी रेल सेवा शुरू की गई है. मनोज सिन्हा से नजदीकी के कारण गिरिराज सिंह ने रेलवे के कई प्रोजेक्ट नवादा क्षेत्र में पास करवाया है. गिरिराज सिंह नवादा सीट से अपनी जीत को लेकर इस बार आश्वस्त दिख रहे थे. 

गिरिराज सिंह की छवि 

गिरिराज सिंह बिहार में इकलौते ऐसे नेता हैं जिनकी नरेन्द्र मोदी से नजदीकी 2004-05 से रही है. हिन्दू ह्रदय सम्राट और राष्ट्रवादी छवि होने का फायदा उन्हें मिल सकता है. इसके विपरीत कन्हैया कुमार की छवि जेएनयू में लगे कथित देशविरोधी नारों के कारण हमेशा संदेहों के घेरे में आ जाती है. दिल्ली पुलिस उन पर इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल करने वाली है. इस सीट पर पीएम मोदी की रैली के बाद राजनीतिक हवा गिरिराज सिंह के पक्ष में घूम सकती है. 

गिरिराज सिंह बिहार में भूमिहारों के अकेले बड़े नेता माने जाते रहे हैं. और उन्हें प्रदेश में राजनीति का लंबा अनुभव भी है. इसके विपरीत कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र संघ की राजनीति से उभरे हैं और मीडिया के द्वारा स्थापित चेहरा माने जाते हैं. काडर आधारित वोट और भाषण कला में निपुणता के कारण कन्हैया कुमार की दावेदारी भी मजबूत दिख रही है. 

गिरिराज सिंह का राजनीतिक अनुभव और उनकी छवि इस सीट पर उन्हें बीजेपी का सबसे मजबूत उम्मीदवार बनाती है. केंद्रीय नेतृत्व को ये मालूम है कि वामपंथ के गढ़ रहे बेगुसराय में इस बार भगवा झन्डा केवल गिरिराज सिंह ही फहरा सकते हैं. 

बेगुसराय वामपंथ का परंपरागत गढ़ 

बेगुसराय सीट परंपरागत रूप से वामपंथ का गढ़ रहा है, भूमिहारों ने ही इसे बिहार में वामपंथ का सबसे मजबूत किला बनाया. लेकिन लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते माले और रणवीर सेना के बीच हुए लगातार संघर्षों के कारण यहां के लोगों का सीपीएम से मोहभंग होता चला गया. इसके बावजूद सीपीआई इस सीट पर मजबूत रही है और काडर वोट होने के कारण पिछले चुनाव में सीपीआई के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह को 1 लाख 92 हजार वोट मिले. 2009 में भी सीपीआई प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. 

जातीय समीकरण 

बेगुसराय सीट पर भूमिहार वोटरों की संख्या 4 लाख 75 हजार, मुस्लिम वोट 2 लाख 50 हजार और यादव वोट 1 लाख 50 हजार हैं. मुस्लिम और यादव वोट की बहुलता के कारण यह सीट आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन के लिए भी मुफीद मानी जा रही है. क्योंकि कन्हैया कुमार के आने से भूमिहार वोट बंट सकते हैं. तनवीर हसन ने 2014 में इस सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें साढ़े तीन लाख से ज़्यादा वोट मिले थे. बीजेपी के उम्मीदवार से 58 हजार वोटों के मुकाबले हारने के कारण उनकी दावेदारी भी इस बार काफी मजबूत है.  

टॅग्स :लोकसभा चुनावगिरिराज सिंहनरेंद्र मोदीअमित शाहकन्हैया कुमारबेगूसराय लोकसभा सीट
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई