लाइव न्यूज़ :

सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल, सांबा बॉर्डर से बन टोल प्लाजा पहुंचने वाले आतंकियों ने 70 किमी का सफर किया था तय, पहले भी हुआ है ऐसा वाकया

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 19, 2020 11:25 IST

जम्मू के बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार कर भले ही बड़ी सफलता हासिल की है लेकिन इससे सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े होते हैं। आखिर आतंकी सांबा बॉर्डर से घुसने के बाद 70 किमी तक का सफल बिना रोकटोक के कैसे तय कर लेते हैं, ये हैरानी का विषय है।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकियों ने 70 किमी से ज्यादा का सफर उन मार्गों से किया जहां सुरक्षा नाकों की भरमार हैपहले भी 3 बार ऐसा हो चुका है जब आतंकी कई किमी का सफर आसानी से पार करते हुए हमले करने में कामयाब रहे थे

जम्मू: इसे नाकामी के तौर पर देखा जाए या फिर दावों की हवा निकलने के तौर पर कि लगातार चौथी बार जम्मू-उधमपुर हाईवे पर आतंकी कई किमी का सफर तय करके आसानी से हमले करने में कामयाब रहे और सुरक्षाबल या तो सिर्फ सुरक्षा के प्रति दावे करते रहे या फिर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ही लगाते रहे। 

अब भी वही हुआ है। बन टोल प्लाजा पर हमला करने वाले आतंकियों ने 70 किमी से ज्यादा का सफर उन मार्गों से किया जहां सुरक्षा नाकों की भरमार है। पहले भी 3 बार ऐसा हो चुका है जब आतंकी 88, 40 और 50 किमी का सफर आसानी से पार करते हुए हमले करने में कामयाब रहे थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह आप कह रहे हैं कि आज मारे गए तीन आतंकी सांबा बार्डर से घुसे थे। तो बन टोल प्लाजा और सांबा की सीमा की दूरी 70 किमी है। सांबा में पाक सीमा नेशनल हाईवे से कहीं 2 किमी की दूरी पर है तो कहीं 10 किमी की दूरी पर। इस 70 किमी के सफर में क्या आतंकियों का साथ ‘काली भेड़ों’ ने दिया है, यह फिलहाल जांच का विषय है। पर इतना जरूर है कि पुलिस महानिदेशक ने ऐसा बयान देकर बीएसएफ के दावों पर सवाल जरूर उठा दिए हैं जिसमें बीएसएफ अधिकारी कहते रहे हैं कि सीमा से आतंकी तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

याद रखने योग्य बात यह है कि 13 सितम्बर 2018 में झज्जर कोटली में हुए आतंकी हमले में भी आतंकी 40 किमी का सफर तय कर बार्डर से पहुंचे थे तो वर्ष 2016 की 29 नवम्बर को नगरोटा में सैन्य मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकियों ने भी बार्डर से नगरोटा तक का 50 किमी का सफर बिना रोक टोक के किया था। तो इसी साल 31 जनवरी को इसी टोल प्लाजा पर हुए एक और हमले के लिए आतंकियों ने हीरानगर से टोल प्लाजा तक का 88 किमी का सफर भी आराम से किया था।

बार-बार यह बात सामने आई है कि नेशनल हाइवे पर हमेशा आतंकियों के हमला करने का खतरा है। बावजूद इसके आतंकी हाईवे से सांबा और कठुआ से झज्जर कोटली, नगरोटा और अब बन टोल प्लाजा तक पहुंच गए तो इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक ही कहा जाएगा। इससे पहले इसी साल सुंजवां में हुआ आतंकी हमला भी सुरक्षा में एक बड़ी चूक था। आतंकी इलाके में पूरी रात बिताने के बाद सैन्य कैंप में घुसे और हमला कर दिया।

इससे पहले जब उधमपुर के नरसो नाले के पास आतंकी हमला हुआ था। तब जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद ने बताया था कि वह कितनी देर तक हाइवे पर रुका रहा। ट्रक में बैठा रहा। तब भी वह बड़ी ब्राह्मणा से ही बैठा था। 

वहीं, नगरोटा स्थित 16वीं कोर मुख्यालय से सटे 166वीं फील्ड रेजिमेंट के आफिसर्स मैस और फैमिली क्वाटर्स में 29 नवम्बर 2016 की सुबह फिदायीन हमला करने वाले तीन आतंकियों के प्रति एक कड़वी सच्चाई यह थी कि उन्होंने बार्डर से लेकर हमले वाले स्थल तक पहुंचने के लिए 50 किमी का सफर बिना रोक टोक के पूरा किया था। हालांकि तीनों हमलावर आतंकियों को मार गिराया गया था लेकिन वे अपने पीछे अनगिनत अनसुलझे सवालों को छोड़ गए थे जो अभी भी अनुत्तरित हैं।

आज के हमले के बारे में प्राथमिक जांच कहती है कि आतंकियों ने 70 किमी का सफर अढ़ाई से तीन घंटों में तय किया था। वे बार्डर को पार करने के बाद सीधे नगरोटा बन टोल प्लाजा आए थे क्योंकि उन्होंने पहले ही हमले के स्थल को चुना हुआ था। 

सवाल यह नहीं है कि हमले का कारण क्या था जबकि जवाब इस सवाल का अभी भी अनुत्तरित है कि आखिर आतंकी इतनी तेजी से कैसे नगरोटा तक पहुंच गए और अब एक बार फिर यह सवाल गुंज रहा है कि कैसे आतंकी टोल प्लाजा तक बेरोकटोक पहुंच गए।

यह कोई पहला अवसर नहीं था कि आतंकी सीमा पर तारबंदी को काट कर इस ओर घुसे हों और उन्होंने हमलों को अंजाम दिया हो बल्कि इससे पहले भी ऐसी 8-10 घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें ताजा घुसे आतंकियों ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित सैन्य ठिकानों व पुलिस स्टेशनों व पुलिस चौकिओं को निशाना बनाया था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानआतंकवादीजैश-ए-मोहम्मद
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई