लाइव न्यूज़ :

ISRO Antariksha: अंतरिक्ष यात्रा अभी भी है कठिन चुनौती?, चंद्रमा और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसाने का एक और सपना

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: March 25, 2025 05:29 IST

ISRO Antariksha: क्या होगा जब कोई पर्यटक किसी कारण से लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंस जाए.

Open in App
ठळक मुद्देएक दिन बहुमंजिला इमारत की किसी लिफ्ट में एक व्यक्ति कुछ समय के लिए फंस जाता है.अगर लिफ्ट में आधा घंटे भी कोई फंसा रह जाए तो इसे बड़ा संकट माना जाता है. मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए दबाव में सही फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए.

SRO Antariksha: अंतरिक्ष एक कठिन जगह है. वैसे तो बीते कुछ दशकों से चंद्रमा और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसाने का एक और सपना कुछ वैज्ञानिक और उद्योगपति देख रहे हैं. कई अभियानों में मानव-निर्मित उपग्रह चांद के पार मंगल, शुक्र, नेपच्यून आदि के नजदीक होकर सौरमंडल की बाहरी परिधियों तक पहुंच चुके हैं. चंद्रमा पर खुद उतरने का करिश्मा भी आधा दर्जन बार किया जा चुका है. लेकिन इतने अधिक पराक्रम करने के बावजूद अंतरिक्ष तक जाना और वापस लौटना कितना मुश्किल है, सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर की आठ दिन के स्थान पर नौ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से हुई वापसी इसकी मिसाल है. मान लीजिए कि अचानक एक दिन बहुमंजिला इमारत की किसी लिफ्ट में एक व्यक्ति कुछ समय के लिए फंस जाता है.

तो इतने भर से उसकी हालत पस्त हो जाती है. अगर लिफ्ट में आधा घंटे भी कोई फंसा रह जाए तो इसे बड़ा संकट माना जाता है. ऐसे में सोचा जा सकता है कि आईएसएस पर नौ महीने तक अटके रह जाने पर सुनीता और बुच को कितना जीवट दिखाना पड़ा होगा. पर सवाल केवल उनके वहां फंस जाने का नहीं है.

बल्कि यह है कि जिन सुदूर लंबी अंतरिक्ष यात्राओं और अंतरिक्ष पर्यटन का सपना देखा जा रहा है, अब क्या उन पर सवाल नहीं खड़े होंगे. खास तौर से उस दौर में जब दुनिया की कई निजी कंपनियां अंतरिक्ष पर्यटन की अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के पराक्रम कर रही हैं, यह एक अहम सवाल बन गया है कि क्या होगा जब कोई पर्यटक किसी कारण से लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंस जाए.

असल में, जब कोई व्यक्ति स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर कदम रखता है, तो वह अंतरिक्ष का बाशिंदा बन जाता है. और ऐसा अंतरिक्ष यात्री बनने की कठिन शर्तें होती हैं. जैसे उसमें किसी विपरीत परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए दबाव में सही फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए.

मजबूत कद-काठी और अच्छी सेहत के बावजूद कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें झेलना हर किसी के वश में नहीं होता है. जैसे पृथ्वी पर तो हर कोई ऑक्सीजन के स्वाभाविक घेरे में रहता है, लेकिन अंतरिक्ष में तो बनावटी सांसों (सिलेंडर में भरी ऑक्सीजन) से काम चलाना पड़ता है. इसके अलावा खुले अंतरिक्ष में मौजूद रेडिएशन का सीधा सामना करना पड़ता है.

इन्हीं चीजों का असर होता है कि अंतरिक्ष यात्री हर वक्त मिचली (मतली) का अहसास करते हैं. उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे बीमारियों से लड़ना मुश्किल हो जाता है. आंखें और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. सिर पर गर्दन  टिकाए रखना मुश्किल होता है. गुरुत्वाकर्षण नहीं होने पर पैरों का कोई काम नहीं रहता. इससे टांगें इतनी कमजोर व पतली हो जाती हैं कि पृथ्वी पर लौटने के बाद महीनों उन्हें व्हीलचेयर या छड़ी का अनिवार्य रूप से सहारा लेना पड़ता है.  

टॅग्स :इसरोनासाअमेरिकाचंद्रमाUSA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई