लाइव न्यूज़ :

सवाल पूछना मीडिया का दायित्व, नीयत पर सवाल न उठाएं नेता

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: March 29, 2023 16:03 IST

प्रधानमंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते थे, या फिर यह भी संभव है कि वे उन सवालों को उत्तर देने लायक नहीं समझ रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देराजनेताओं से सवाल करना एक पत्रकार का अधिकार हैराजनेताओं को भी अधिकार है कि वह किसी सवाल का जबाव दे या नहीं राहुल गांधी ने जिस तरह पत्रकार के सवाल पर बयान दिया वह निराशाजनक है

उस दिन अचानक सोशल मीडिया पर एक ‘रील’ दिख गई थी। मुश्किल से एक-दो मिनट की इस रील में प्रधानमंत्री मोदी से कुछ पत्रकार सवाल पूछते दिख रहे थे। पत्रकार सवाल पूछते, प्रधानमंत्री सवाल सुनकर चुपचाप मुंह फेर लेते।

यह तो पता नहीं चल पाया कि यह वीडियो किस अवसर का था, पर इसमें कुछ अस्पष्ट नहीं था कि प्रधानमंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते थे, या फिर यह भी संभव है कि वे उन सवालों को उत्तर देने लायक नहीं समझ रहे थे।

जिस तरह सवाल पूछना पत्रकार का अधिकार है, वैसे ही उत्तर देने, न देने का अधिकार उसे भी है जिससे सवाल पूछा जा रहा है। समझदार राजनेता जब चाहते हैं, सवाल टाल जाते हैं।

इस तरह टाल जाना भी एक कला है पर विपक्ष के एक नेता राहुल गांधी ऐसी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाए। एक प्रेस-वार्ता में जब एक पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उस पत्रकार की नीयत पर ही सवाल उठा दिया। उसे सत्तारूढ़ दल का सदस्य या चमचा बताते हुए उसकी ‘हवा निकाल दी’।

अनावश्यक था राहुल गांधी का इस तरह पत्रकार पर आरोप लगाना या फिर हवा निकाल देने जैसी बात कहना। राहुल गांधी का यह व्यवहार अनुचित भी था और अप्रिय भी।

राहुल गांधी से यह पूछा गया था कि भाजपा द्वारा उन्हें ‘अन्य पिछड़े वर्ग’ का शत्रु करार दिए जाने पर उन्हें क्या कहना है। पत्रकार ने भाजपा के हवाले से यह बात पूछी थी, यह सही है, पर ऐसी किसी बात से इस सवाल का कोई रिश्ता नहीं था कि जवाब देने के बजाय पत्रकार पर किसी राजनीतिक दल का एजेंट होने का आरोप लगाया जाए और कहा जाए, ‘क्यों, हवा निकल गई (ना)?’

आज जब मैं यह लिख रहा हूं तो मुझे लगभग आधी सदी पुरानी एक घटना याद आ रही है तब मैंने पत्रकारिता में प्रवेश किया ही था। लखनऊ की बात है प्रखर समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया की एक प्रेस-वार्ता में मुझे अपने अखबार से भेजा गया था।

वहां कुछ ऐसा पूछ लिया था मैंने, जिस पर डॉक्टर लोहिया कुछ भड़क-से गए. देश के वरिष्ठ और सम्माननीय नेता का ‘गुस्सा’ देखकर मुझ जैसे नये पत्रकार का सहम जाना स्वाभाविक था।

मेरे पास में ही एक वरिष्ठ पत्रकार बैठे थे। मेरा सहमना उन्होंने भी देखा होगा। मेरा बचाव करते हुए उन्होंने लोहियाजी से कहा था, ‘‘नाराज क्यों हो रहे हैं लोहियाजी, युवा पत्रकार के सवाल का जवाब दीजिए ना?’’ डॉक्टर लोहिया तत्काल नरम पड़ गए थे।

मुस्कराने लगे और बड़े इत्मीनान से उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब दिया। मैं सोच रहा हूं, राहुल गांधी की प्रेस-वार्ता में किसी पत्रकार ने उनसे क्यों नहीं कहा कि उनकी बात, उनका व्यवहार उचित नहीं है?

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसभारतPolitico
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील