लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः लुभावने चुनावी घोषणापत्र

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: October 14, 2019 07:11 IST

25 लाख नौजवानों के रोजगार-प्रशिक्षण पर 500 करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे. कांग्रेस ने निजी क्षेत्नों में हरियाणा के 75 प्रतिशत जवानों को रोजगार देने की बात कही तो भाजपा ने उसे 95 प्रतिशत कर दिया. बूढ़ों को 3000 रु. प्रति माह पेंशन के साथ सभी पेंशनभोगियों को महंगाई-भत्ता देने की घोषणा हुई है. 

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल क्या-क्या पासे नहीं फेंकते? हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने घोषणापत्न या संकल्प पत्न जारी किए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि गैर-सरकारी संस्थानों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपने यहां हरियाणा के नौजवानों को 75 प्रतिशत नौकरियां दें.

चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल क्या-क्या पासे नहीं फेंकते? हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने घोषणापत्न या संकल्प पत्न जारी किए हैं. यों तो हर चुनाव में लगभग सभी पार्टियां वोट जुटाने के लिए मतदाताओं को कुछ न कुछ सब्जबाग दिखाती हैं लेकिन हरियाणा के लोग ज्यादा लाग-लपेट नहीं करते हैं. उन्हें जो भी कहना हो या करना हो, वे साफ-साफ दोटूक कर देते हैं.

तो हम जरा देखें कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की जनता को कौन-कौन-से सपने परोसे हैं. उसने सत्तारूढ़ होने के 24 घंटे के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. हर किसान को उसकी फसल की हानि पर हर्जाने के तौर पर 12 हजार रुपए देगी. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और हरियाणा की बसों में यात्ना उनके लिए मुफ्त होगी. बेरोजगार स्नातकों को कांग्रेस सरकार सात हजार रुपए प्रति माह देगी और एम.ए. पास को दस हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे. 

सबसे बड़ी बात यह कि गैर-सरकारी संस्थानों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपने यहां हरियाणा के नौजवानों को 75 प्रतिशत नौकरियां दें. दलित छात्नों को 12 हजार और 15 हजार प्रति वर्ष का वजीफा मिलेगा. जाहिर है कि इन सब घोषणाओं के पहले नेताओं ने यह हिसाब नहीं लगाया होगा कि इतना पैसा आएगा कहां से? भाजपा भी पीछे क्यों रहती? उसने भी दलितों और किसानों के लिए 3 लाख रु. का कर्ज बिना किसी गिरवी के देने की घोषणा कर दी है. किसानों के कल्याण के लिए उसने 1000 करोड़ रु. रखे हैं. 

25 लाख नौजवानों के रोजगार-प्रशिक्षण पर 500 करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे. कांग्रेस ने निजी क्षेत्नों में हरियाणा के 75 प्रतिशत जवानों को रोजगार देने की बात कही तो भाजपा ने उसे 95 प्रतिशत कर दिया. बूढ़ों को 3000 रु. प्रति माह पेंशन के साथ सभी पेंशनभोगियों को महंगाई-भत्ता देने की घोषणा हुई है. 

2000 स्वास्थ्य केंद्र खोलने, कन्याओं को मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को मुफ्त बस-यात्ना की भी घोषणा हुई है. दोनों पार्टियों ने मतदाताओं के लिए कालीन बिछा दी है. उन्होंने यह नहीं बताया कि वे हरियाणा से गरीबी, गंदगी, अशिक्षा, बेरोजगारी, बीमारी आदि कैसे दूर करेंगी.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वोट चोरी, राहुल गांधी ने कहा- यह अब भी हाइड्रोजन बम नहीं है, अभी आने वाला, वीडियो

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

भारतMaharashtra Chunav 2024 Dates: 288 सीट और बहुमत के लिए 145?, महाअघाड़ी बनाम महायुती, जानें 2019 की दलीय हालात!

भारतNayab Singh Saini oath: 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे सैनी?, पीएम मोदी सहित कई एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे गवाह!

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा