लाइव न्यूज़ :

नाट्यशास्त्र के बहाने कलाओं की अंतर्दृष्टि की वैश्विक स्वीकार्यता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 24, 2025 07:19 IST

कैसे अमूर्त को मूर्त और मूर्त को अमूर्त में एकरस करते कलाओं का आस्वाद किया जाए.

Open in App

डॉ. राजेश कुमार व्यास

श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर में सम्मिलित किया गया है. भगवद्गीता बगैर अपेक्षा के कर्म करने की शिक्षा ही नहीं देती बल्कि जीवन की सफलता का मूल मंत्र उसमें है. पर नाट्यशास्त्र का यूनेस्को के स्मृति रजिस्टर में अंकन इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसके जरिए भारतीय कलाओं की अंतर्दृष्टि को वैश्विक स्वीकार्यता मिली है.

भारतीय कलाओं पर पश्चिम की छाया इतनी घनी रही है कि हम अपने मूल में प्रायः झांक ही नहीं पाते हैं. असल में ब्रिटिश इतिहासकारों और कला समीक्षकों ने बहुत से स्तरों पर भारतीय कलाओं को धर्म अनुप्राणित बताते हुए उसे रूढ़ियों और अंधविश्वासों में ही निरंतर गूंथा. विलियम आर्चर जैसे नाट्य आलोचक ने कभी भारतीय कलाओं की खिल्ली उड़ाते हुए उसे बर्बरता के घृणा स्तूप तक की संज्ञा दी.

हालांकि इसके जवाब में महर्षि अरविंद ने ‘फाउंडेशंस ऑफ इंडियन कल्चर’ जैसी महती कृति विश्व को सौंपी, पर मुझे लगता है यूनेस्को की पहल से नाट्यशास्त्र के आलोक में भारतीय कलाओं की सूक्ष्म सूझ पर विश्वभर का ध्यान जाएगा.

भारतीय सौंदर्यशास्त्र का आधार काव्य है. नाटक को काव्य का श्रेष्ठतम रूप कहा गया है. इसीलिए सौंदर्यशास्त्र का अध्ययन हमारे यहां नाट्यकला के संदर्भ में ही अधिक हुआ है. भरतमुनि का नाट्यशास्त्र नाट्य प्रस्तुतिकरण ही नहीं, रस की भारतीय दृष्टि का भी विरल उपलब्ध ग्रंथ है. इसे पंचम वेद कहा गया है. नाम पर जाएंगे तो यह नाट्य विधा से जुड़ा लगेगा पर गायन, वादन, नर्तन, अभिनय के साथ कोई कला इससे अछूती नहीं है.

भारतीय कला दृष्टि के सार इस ग्रंथ की अभिनव गुप्त ने 12 वीं शताब्दी में टीका लिखी थी. यह विडम्बना ही है कि कलाओं के मर्म में ले जाता नाट्यशास्त्र विमर्श में बहुत अधिक रहा नहीं. पाठ्यपुस्तकों से इतर शायद इसे देखा भी नहीं गया.

छह हजार श्लोकों वाले नाट्यशास्त्र के पहले अध्याय में ही आता है कि देवताओं की प्रार्थना पर ब्रह्मा ने चारों वेदों और उपवेदों का ध्यान कर उनसे सामग्री ली और पंचमवेद के रूप में नाट्यवेद की सृष्टि की. आगे के अध्यायों में कलाओं का सूक्ष्म मर्म उद्घाटित होता, हममें गहरे बसता चला जाता है. भरत ने इसमें एक स्थान पर स्पष्ट किया है कि नाटक वस्तुतः नाटक नहीं प्रयोग है.

नाट्यशास्त्र में यजुर्वेद से अभिनय, अथर्ववेद से रस, ऋग्वेद से पाठ और सामवेद से गीत लिया गया. ब्रह्मा ने इसका निर्माण कर भरतमुनि को दिया. इसका रूपक भी बहुत सुंदर है.

नाट्य का मंचन शुरू हुआ. असुरों को इसमें देवताओं से लड़ना था. असुरों ने अपना काम किया, देवताओं ने अपना. असुर हार गए, देवता जीत गए. असुरों ने ब्रह्मा से कहा- क्यों आप हमारी दुर्गति करा रहे हैं? तब कहा गया नाटक में हार-जीत नहीं होती. नाटक बस नाटक होता है. नाट्यशास्त्र पढ़ते यह भी लगता है, नाट्य अपने आप में एक कला नहीं है-नाट्य बनता ही भिन्न कलाओं के मेल से है.

भरतमुनि ने नाट्य को लोक का अनुकरण कहा है. अंत में इसमें यह भी आता है कि जो कुछ नाट्य का शास्त्र है, इसमें दिया है, पर इसके बाद भी कुछ बचता है तो उसे लोक से लिया जाए. माने लोक की महत्ता लिए है नाट्यशास्त्र.

भरतमुनि के नाट्यशास्त्र को जितनी बार, जितने भी भावानुवादों में पढ़ेंगे, और अधिक पढ़ने, गुनने का मन करेगा. नाट्यशास्त्र इस प्रश्न का भी समाधान लगता है कि अपने से बाहर कलाओं के अर्थ को कैसे प्रकाशित करें. कैसे अमूर्त को मूर्त और मूर्त को अमूर्त में एकरस करते कलाओं का आस्वाद किया जाए. कोई एक कला नहीं बल्कि सभी कलाओं की गहराई में ले जाता यह भारतीय संस्कृति का भी एक तरह से विरल पाठ है.

टॅग्स :कला एवं संस्कृतिभारत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, आरोन जॉर्ज ने बल्ले से तो दीपेश- कनिष्क ने गेंद से किया कमाल

क्रिकेटIND Vs PAK, U19 Asia Cup 2025: टॉस के दौरान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ मिलाने से किया इनकार

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

भारतकिल्लत से बचने के लिए जरूरी है ऊर्जा संरक्षण

भारत अधिक खबरें

भारतकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नितिन नबीन?, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने क्या किया पोस्ट

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारत“मुंबई के खजाने को लूटने वाले रहमान डकैत” कौन है?, एकनाथ शिंदे ने कहा-‘धुरंधर महायुति’ गठबंधन देगा जवाब?