लाइव न्यूज़ :

गिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: महाव्यथा के इस काल में भगवान बुद्ध का स्मरण

By गिरीश्वर मिश्र | Updated: May 7, 2020 14:20 IST

महात्मा बुद्ध ने साहस के साथ भौतिक जगत की नि:सारता को स्वीकार किया और उससे उपजने वाले दुख के सत्य को उजागर किया.

Open in App

हम सभी अच्छी तरह जीना चाहते हैं परंतु दिन-प्रतिदिन की उपलब्धियों का हिसाब लगाते हुए संतुष्टि नहीं होती है. दिन बीतने पर खोने-पाने के बारे में सोचते हुए और जीवन में अपनी भागीदारी पर गौर करते हुए आश्वस्ति कम और आक्रोश, घृणा, असहायता, कुंठा और शिकायतों का ढेर लग जाता है.

मन के असीम स्वप्न और सीमित भौतिक यथार्थ के बीच प्रामाणिक, समृद्ध और पूर्ण जीवन की तलाश तमाम भ्रांतियों और अंतर्विरोधों से टकराती रहती है. आज जब सब कुछ ऊपर-नीचे हो रहा है तो क्या सोचें और क्या चुनें यह मुश्किल चुनौती होती जा रही है. दी हुई परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक कैसे जिएं यह इस पर निर्भर करता है कि हमारी दृष्टि कैसी है. 

हम स्वयं अपने शरीर की और अपने विचारों की चेतना भी रखते हैं और अपने अनुभवों की समझ भी विकसित करते रहते हैं. हम कहां स्थित हैं? क्या पाना चाहते हैं? और प्रतिबंध और सीमाएं क्या हैं? इन प्रश्नों से रूबरू होते हुए भगवान बुद्ध बड़े प्रासंगिक हो उठते हैं. जरा (बुढ़ापा) और मरण की अनिवार्य सीमाओं और शरीर के व्यापारों की असारता ने उनको उद्वेलित किया था और इससे मुक्त होने की राह का संधान ही उनका लक्ष्य बन गया.

महात्मा बुद्ध ने साहस के साथ भौतिक जगत की नि:सारता को स्वीकार किया और उससे उपजने वाले दुख के सत्य को उजागर किया. पर वे वहीं रुके नहीं, उसके शमन या निवारण का उपाय ढूंढ़ने का यत्न किया. उनका यत्न इस अर्थ में विशेष महत्व रखता है कि वह यथार्थ जगत के बीच से ही उपजता है. 

उनका प्रसिद्ध आठ अंगों ( अष्टांग) वाला मार्ग बार-बार सम्यक को दुहराता है. उसके अनुसार हमें हर तरह से सम्यक हो कर रहना है - दृष्टि में, संकल्प में, वाणी में, कर्मात में, आजीविका में, व्यायाम में, स्मृति में और समाधि में. सम्यक कहने से सामान्य अर्थ में अपने और संसार के बीच संतुलन और उपयुक्तता का बोध होता है. जो सम्यक होगा वह सबके लिए अनुकूल और हितकारी होगा. इस तरह सम्यक होना निजी स्वार्थ की सीमित दृष्टि से ऊपर ले जाता है और विचार प्रक्रिया को लोक-हित में प्रतिष्ठित करता है. 

इस तरह की आदर्श स्थिति को पाना सरल नहीं है. इसके लिए व्यक्ति को राग, द्वेष, मोह, लोभ की बाधाओं से बचना होगा. ये मानसिक दुर्वृत्तियां हैं जिनके प्रभाव में आदमी गलत राह पर चलने लगता है. ये सभी मन में ही जन्म लेते हैं, मनोमय हैं और मलिन मन से बोलने या कार्य करने से दुख ही पैदा होता है. दूसरी ओर स्वच्छ मन से बोलने या कार्य करने से सुख पैदा होता है. इस तरह आदमी अपना स्वामी खुद ही होता है कोई और नहीं.

भगवान बुद्ध की दृष्टि में मनुष्य के लिए अनासक्त होकर संयम और सदाचार के मार्ग पर चलना ही श्रेयस्कर होता है. बिना प्रमाद के और भोगों में न फंसते हुए धैर्य से जीवन जीने में ही कल्याण है. इस दिशा में चलते हुए सबसे बड़ी चुनौती चित्त या मन की चंचलता है. इस चित्त को संभालना बहुत जरूरी है. 

चित्त का स्थिर और मलरहित होकर सन्मार्ग की ओर उन्मुख होना मंगलकारी होता है. संयत और मर्यादित व्यवहार के लिए अहिंसा और प्रेम के अनुसार सबके साथ व्यवहार करना आवश्यक है. स्मरणीय है कि शरीर की स्वाभाविक स्थिति अनिश्चय की है जो जीर्ण-शीर्ण होने की दिशा में अग्रसर रहता है. यह अकाट्य सत्य है कि जीवितों का मरण तो होना ही है. इस सत्य को याद रखते हुए उपलब्ध समय में शांति, सहनशीलता और दूसरों को पीड़ा न देते हुए जीवन जीना बुद्धिमानी है. 

परंतु तृष्णा हमको तरह-तरह के बंधनों में बांध रखती है और भ्रमवश आदमी चक्कर काटता रहता है. भोग की तृष्णा से ही द्वेष और मोह पैदा होते हैं. इसलिए महात्मा बुद्ध ने बार-बार संयम के पालन पर बल दिया. जीवन और संसार की अनित्यता को स्वीकार करते हुए उससे अधिकतम लाभ पाने के लिए इससे लगाव पर संयम का अंकुश लगाना होगा.

आज कोरोना के दौर में सामाजिक दूरी बनाए रख कर मिलने और लॉकडाउन के बीच सीमित साधनों में काम चलाने की मजबूरी तृष्णा पर रोक लगाने और अपरिग्रह से ही आ सकेगी. महाव्यथा के इस दौर में कोरोना योद्धा त्याग, तपस्या और सहिष्णुता की मिसाल दे रहे हैं और जीवन की डोर संभाल रहे हैं. सम्यक आचरण से ही जीवन संभव और सुरक्षित रह सकता है

टॅग्स :बुद्ध पूर्णिमागौतम बुद्ध
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठBuddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा आज, जानिए पूजा विधि और इस पर्व का महत्व

पूजा पाठBuddha Purnima 2025: युद्ध को मानवता के लिए अनावश्यक दु:ख मानते थे बुद्ध, शांति, करुणा और अहिंसा के प्रतीक

पूजा पाठब्लॉग: अपने-अपने कर्मों के लिए हम खुद ही होते हैं जिम्मेदार

पूजा पाठBuddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब है, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

भारतदेश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- हमारे लोकतंत्र में बुद्ध के संदेशों की झलक मिलती है

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई