लाइव न्यूज़ :

हेमधर शर्मा ब्लॉग: फलती-फूलती दीमकें और खोखली होती सरकारी योजनाएं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 20, 2024 06:44 IST

चुनावों में उम्मीदवार जो इतनी शराब बांटते हैं, कालाधन खर्च करते हैं, वह जाता कहां है? और उसका हिस्सेदार बनते ही क्या हम भ्रष्टाचारी उम्मीदवार पर सवाल उठाने का अधिकार भी नहीं खो देते हैं?

Open in App

बढ़ती बीमारियों और बीमा कंपनियों के महंगे होते प्रीमियमों को देखते हुए सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना प्रशंसनीय मानी जा रही थी. हालांकि निजी अस्पताल इसमें बहुत रुचि नहीं दिखाते हैं क्योंकि सरकारी योजना होने से क्लेम ऑनलाइन मंजूर करवाने की प्रक्रिया जटिल होती है, लेकिन अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल ने जिस तरह आयुष्मान कार्ड से पैसे ऐंठने के लिए सात लोगों की जबरन एंजियोप्लास्टी कर दी और उसमें दो लोगों की जान भी चली गई, उससे इस योजना के प्रभावी होने को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई है.

यहां तक कि अस्पताल द्वारा आयोजित हेल्थ कैम्प में पहुंचे मरीजों के साथ उनके परिजनों के नहीं होने और उनकी सहमति नहीं मिलने पर भी आनन-फानन में आपरेशन कर दिया गया और अस्पताल को क्लेम के पैसे भी तत्काल मिल गए! मरीजों की मौत के बाद परिजनों के हंगामे से मामला उजागर हुआ और अब पता चल रहा है कि उस अस्पताल में छह महीनों में साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की एंजियोग्राफी की गई है!

वैसे तो मामले की विस्तृत जांच होने और उसकी रिपोर्ट आने पर ही असलियत पता चलेगी, लेकिन यह शंका तो पैदा होती ही है कि किसी निजी अस्पताल द्वारा सरकारी योजना में इतनी दिलचस्पी दिखाने और अच्छे-भले लोगों का भी आपरेशन कर देने के पीछे की मंशा क्या हो सकती है? मिलीभगत की लम्बी श्रृंखला के बिना क्या इस तरह के कथित घोटाले या गड़बड़झाले सम्भव हैं? और सेंध अगर एक जगह लग सकती है तो दूसरी जगह क्यों नहीं?

आयुष्मान कार्ड धारक हर पात्र परिवार को सरकार प्रतिवर्ष पांच लाख रु. तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है और देश में इसके करोड़ों कार्डधारक हैं. अगर सेंधमारों ने चूना लगाने का तरीका खोज लिया है तो क्या वे दीमक की तरह हजारों करोड़ रु. चाट कर योजना को खोखला नहीं बना देंगे?

सरकारी स्कूलों और कंपनियों का शायद ऐसे ही दीमकों ने बंटाढार किया है. आज सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनना तो हर कोई चाहता है लेकिन अपने बच्चों को उनमें पढ़ाना कोई नहीं चाहता! सरकारी नौकरी पाना तो हर कोई चाहता है लेकिन आरामतलबी छोड़कर निजी क्षेत्र की तरह वहां डटकर काम करना कोई नहीं चाहता!

सरकारी क्षेत्रों को खोखला करने वाली ये दीमकें क्या कहीं बाहर से आई हैं? अस्पताल जब हमारे इलाज में खर्च से अधिक क्लेम बीमा कंपनियों से वसूलते हैं तो क्या कभी हम उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं? शायद हम नहीं जानते कि उसी समय हम बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम बढ़ाने पर विरोध करने का अधिकार भी खो देते हैं! निजी कंपनियों में शोषण का विरोध करने का नैतिक अधिकार भी शायद हमने उसी समय खो दिया था जब सरकारी कंपनियों का बंटाढार किया था!

चुनावों में उम्मीदवार जो इतनी शराब बांटते हैं, कालाधन खर्च करते हैं, वह जाता कहां है? और उसका हिस्सेदार बनते ही क्या हम भ्रष्टाचारी उम्मीदवार पर सवाल उठाने का अधिकार भी नहीं खो देते हैं?

जैसे अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, वैसे ही अकेली दीमक भी शायद कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा सकती, लेकिन जब वे इतनी संख्या में हो जाएं कि बड़ी-बड़ी जनहितकारी योजनाओं को भी खोखला करने लगें तो हमें आत्मनिरीक्षण तो करना ही होगा कि दीमकों के फलने-फूलने में कहीं हमारा भी तो योगदान नहीं?

टॅग्स :Central GovernmentभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी