लाइव न्यूज़ :

डॉ. एस.एस. मंठा का ब्लॉगः प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को ही दोषी ठहराना उचित नहीं

By डॉ एसएस मंठा | Updated: November 24, 2019 14:08 IST

ऐसे में धुआं भी अगर मिल जाए तो परिस्थिति और खराब हो जाती है तथा धुंध छा जाती है. दिल्ली में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई ने समस्या को और विकराल बना दिया है.

Open in App

प्रदूषण के लिए वाहनों से होने वाला उत्सजर्न काफी हद तक जिम्मेदार है. हालांकि अन्य कारकों का भी इसमें योगदान है, जिसमें निर्माणकार्यो से पैदा होने वाली धूल, कचरा जलाने से उठने वाला धुआं, डीजल जनरेटर्स से होने वाला उत्सजर्न और अवैध ढंग से चलने वाले उद्योगों से होने वाला प्रदूषण प्रमुख है. पीएम 2.5 जनस्वास्थ्य के लिए अधिक घातक है, क्योंकि यह सांस के जरिये भीतर जाकर फेफड़े में जमा हो जाता है. यह पार्टिकल दृश्यता को भी कम करता है, जिससे वातावरण धूसर प्रतीत होता है. ऐसे में धुआं भी अगर मिल जाए तो परिस्थिति और खराब हो जाती है तथा धुंध छा जाती है. दिल्ली में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई ने समस्या को और विकराल बना दिया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पीएम 2.5  के प्रदूषण में सर्वाधिक 41 प्रतिशत योगदान वाहनों से होने वाले उत्सजर्न का है. 21.5 प्रतिशत प्रदूषण धूल से और 18 प्रतिशत उद्योगों से होता है. ठंड के दिनों में ये कण वातावरण में ही कैद होकर रह जाते हैं, जिससे दृश्यमानता में कमी आती है. पीएम 10 के प्रदूषण के लिए उद्योग सर्वाधिक जिम्मेदार हैं, जिनका योगदान 27 प्रतिशत है. इसमें 25 प्रतिशत धूल, 24 प्रतिशत वाहनों और नौ प्रतिशत घरेलू प्रदूषण का योगदान है. खेतों में जलाई जाने वाली पराली का इसमें मात्र चार प्रतिशत योगदान है. ऐसे में प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को जिम्मेदार ठहराना और उन पर कार्रवाई की चेतावनी देना उचित नहीं है. वास्तविकता यह है कि खेतों में पराली जलाए जाने का काम साल में 15 से 20 दिनों तक ही होता है और उस दौरान प्रदूषण में इसका योगदान 30 प्रतिशत तक होता है. दिल्ली में टैनरीज और अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठान समुचित प्रक्रिया किए बिना जो पानी छोड़ते हैं, उससे यमुना का पानी प्रदूषित हो गया है. इसलिए समस्या को समग्रता में देखना होगा.

देश में हरित क्रांति से उत्पादन तो बढ़ा, लेकिन फसलें इतनी जल्दी-जल्दी ली जाने लगी हैं कि फसल के अवशेषों को प्राकृतिक रूप से सड़ाकर खाद बनाने के लिए समय ही नहीं मिल पाता. मशीनों की सहायता से इनका कार्डबोर्ड बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसानों के पास इतनी क्षमता नहीं होती कि वे महंगी मशीनें खरीद सकें. इसलिए सरकार को सामुदायिक आधार पर किसानों के लिए ऐसी मशीनों की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके अलावा खेतों के पास ही कार्डबोर्ड निर्मित करने वाले प्रकल्प शुरू करने चाहिए, ताकि किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर न होना पड़े.

टॅग्स :वायु प्रदूषणदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठसूर्य ग्रह हर किसी की आत्मा है

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?