लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: धर्म को न बनाएं राजनीति का हथियार

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: October 10, 2024 07:27 IST

उनकी इस बात को थोड़े व्यापक संदर्भ में देखने-समझने की आवश्यकता है।

Open in App

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आशा प्रकट कि थी कि ‘‘धर्म को राजनीति से दूर रखा जाएगा” पर ऐसा होता नहीं। चुनाव-दर-चुनाव हमने धर्म को राजनीति का हथियार बनाए जाते देखा है। कभी किसी पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया जाता है और कभी किसी को बहुसंख्यकों को गोलबंद करने का आरोप झेलना पड़ता है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों ही आरोप बेबुनियाद नहीं हैं।

जब हमने अपना संविधान बनाया था तो उसमें इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट किया गया था कि धर्म हमारी राजनीति का हिस्सा नहीं बनेगा, शासन किसी भी धर्म को प्रश्रय नहीं देगा। हमारे संविधान ने हर नागरिक को अपने विश्वास और आस्था के अनुसार अपने धर्म का पालन करने की आजादी और अधिकार दिया है। यही नहीं, हमारा संविधान यह भी कहता है कि किसी को भी अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने की आजादी है। संविधान यह भी कहता है कि अपने धर्म की बात करते हुए किसी को दूसरे धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं है। संविधान की इन बातों को हमारे राजनीतिक दल और राजनेता अक्सर दोहराते अवश्य हैं, पर राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए धर्म का दुरुपयोग करने से भी नहीं कतराते।

दुर्भाग्य और चिंता की बात यह है कि हमारे भारत में धार्मिक सहिष्णुता के सारे दावों के बावजूद ‘राजनीति का धर्मकरण’ हो रहा है। अर्से से हम देख रहे हैं कि वैयक्तिक विश्वास, ईश्वर और राजनीति के बीच की रेखाएं मिटती जा रही हैं. कभी बहुसंख्यकों  के हाथों में ‘धर्म खतरे में है’ का नारा थमा दिया जाता है और कभी अल्पसंख्यकों को यह आगाह किया जाता है कि उनके हकों को छीना जा रहा है।

अनेक धर्मों का देश होना हमारी एक सच्चाई है, और हर धर्म का सम्मान होना हमारे अस्तित्व की आवश्यकता। हिंदू और मुसलमान, या जैन या सिख या बौद्ध, सब इस देश के नागरिक हैं, हमारा संविधान सबको सम्मान से जीने का अधिकार देता है। हम भले ही किसी भी धर्म को मानने वाले क्यों न हों, हम सब भारतीय हैं. इस देश पर हम सबका अधिकार है। और हम सबका कर्तव्य है कि देश की एकता को बनाए रखने के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ जागरूक रहें।

दुर्भाग्य की बात यह है कि आज देश में ऐसे तत्व और ऐसी सोच लगातार सक्रिय और ताकतवर हो रहे हैं जो हमारी भारतीयता को सीमित बनाते हैं। आसेतु-हिमालय यह भारत हम सबका है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश में रहने वाले हर भारतीय को हिंदू बताया था। उनकी इस बात को थोड़े व्यापक संदर्भ में देखने-समझने की आवश्यकता है। हम चाहे स्वयं को हिंदू कहें या भारतीय, हमें समझना यह है कि बांटने वाली ताकत कभी भी किसी धर्म की परिभाषा नहीं हो सकती।

धर्म हमें जोड़ने वाली शक्ति है। आज आवश्यकता धर्म को बांटने वाली ताकत के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिशों को विफल बनाने की है। सांस्कृतिक हिंदू को राजनीतिक हिंदू समझना-समझाना कुल मिलाकर भारतीयता को ही कमजोर बनाएगा। हमारी आवश्यकता इस भारतीयता को मजबूत बनाने, बनाए रखने की है।

टॅग्स :धर्महिन्दू धर्मइस्लामभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई