लाइव न्यूज़ :

योगेश कुमार गोयल का ब्लॉग: समाज के लिए गंभीर खतरा बनता डीपफेक

By योगेश कुमार गोयल | Updated: September 3, 2024 10:04 IST

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का वायरल हुआ 33 सेकेंड का एक डीपफेक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वे सचिन तेंदुलकर और स्वयं को ‘लीजेंड’ बताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देयह डीपफेक वीडियो विराट के एक पुराने इंटरव्यू को एडिट करते हुए बनाया गया. यह पहला मौका नहीं है, जब विराट डीपफेक के शिकार हुए हों.विराट कोहली से पहले कई और सेलिब्रिटी भी ऐसे ही डीपफेक के शिकार हो चुके हैं.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का वायरल हुआ 33 सेकेंड का एक डीपफेक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वे सचिन तेंदुलकर और स्वयं को ‘लीजेंड’ बताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं. 

यह डीपफेक वीडियो विराट के एक पुराने इंटरव्यू को एडिट करते हुए बनाया गया. यह पहला मौका नहीं है, जब विराट डीपफेक के शिकार हुए हों, इसी साल फरवरी महीने में भी उनका एक ऐसा डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक सट्टेबाजी एप्प का विज्ञापन करते दिखाई दिए थे और तब विराट को सोशल पोस्ट के जरिये उसे लेकर सफाई भी देनी पड़ी थी. 

विराट कोहली से पहले कई और सेलिब्रिटी भी ऐसे ही डीपफेक के शिकार हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख नाम सचिन तेंदुलकर का भी शामिल है. भारत में डीपफेक मुद्दे पर आक्रोश पहली बार तब उभरा था, जब डीपफेक तकनीक के जरिये तैयार किया गया एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नजर आ रही एक महिला को ‘पुष्पा’ जैसी सफल फिल्म से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना दिखाने का प्रयास किया गया था. 

तब अमिताभ बच्चन ने उस वीडियो का संदर्भ देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. रश्मिका के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, काजोल, रवीना टंडन इत्यादि के डीपफेक वीडियो भी सामने आए. 

डीपफेक मुद्दे को लेकर आक्रोश तब और ज्यादा बढ़ गया था, जब कुछ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें गरबा खेलते दिखाया गया था जबकि स्वयं प्रधानमंत्री के मुताबिक उन्होंने कभी गरबा खेला ही नहीं. 

प्रधानमंत्री का वह फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद से ही ‘डीपफेक’ एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है और इस पर नकेल कसने की मांग निरंतर उठ रही है. यह वाकई बेहद चिंताजनक स्थिति है कि कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से तैयार किए जा रहे डीपफेक वीडियो अब न केवल जानी-मानी हस्तियों बल्कि आम आदमी के भी गले की फांस बनते जा रहे हैं. 

देश में डीपफेक तकनीक के संभावित दुरुपयोग और इसके गैर-नियमन के खिलाफ दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा है कि डीपफेक तकनीक समाज में एक गंभीर खतरा बनती जा रही है और केवल तकनीक ही ‘एआई’ की काट हो सकती है.

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्रिकेट'जिन्होंने अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया, वो रोहित-कोहली के भविष्य का तय कर रहे...,' हरभजन सिंह का बयान ने रिटायरमेंट की खबरों को दी हवा

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA, 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन मशीन विराट कोहली का बैक-टू-बैक शतक

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक