लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: कोविड वैक्सीन ने करोड़ों जानें बचाईं संदेह करना अनुचित

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: May 03, 2024 10:44 AM

वैक्सीन लेने वाले लोग भयभीत होने लगे हैं। लेकिन आशंकाएं दूर करने के लिए चिकित्सक फिर सामने आए हैं। उनका कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने पर दस लाख में से सात लोगों को ही हार्टअटैक या ब्रेन हैमरेज हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्दे कोविशील्ड वैक्सीन अनचाहे कारणों से चर्चा में हैचिकित्सा वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक कर वैक्सीन तैयार कीकोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चला

कोविड-19 महामारी तो दम तोड़ चुकी है लेकिन उसका खात्मा करने में मददगार कोविशील्ड वैक्सीन अनचाहे कारणों से चर्चा में है। जिस वैक्सीन ने इस भयानक महामारी से करोड़ों लोगों की जान बचाई, उसी को लेकर संदेह खड़े किए जाने लगे हैं। यह आशंका पैदा हो रही है कि कोविड महामारी के बाद हार्टअटैक और ब्रेन हैमरेज से जो मौतें हुई हैं, उसके लिए वैक्सीन के साइड इफेक्ट ही जिम्मेदार हैं। कम उम्र में कोरोना काल के बाद दिल की बीमारी या मस्तिष्काघात से लोगों की मौत से यह आशंका ज्यादा बलवती हो गई है। 

वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका के ताजा खुलासे से कोरोना की वैक्सीन लेने वालों के मन में अनावश्यक डर पैदा हो गया है। वैक्सीन निर्माता कंपनी ने ब्रिटिश अदालत में माना कि कोविशील्ड के कारण दुर्लभ मामलों में हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है। इससे प्लेटलेट काउंट भी कम हो सकते हैं. दुनिया के अन्य देशों की तरह 2020 से 2022 की शुरुआत तक कोविड-19 महामारी ने अकल्पनीय विनाश लीला रची। करोड़ों लोग इसकी चपेट में आए और लाखों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। जब इस महामारी का पता चला, तब इसकी कोई दवा उपलब्ध नहीं थी।

प्रयोग के तौर पर विभिन्न एंटीबायोटिक्स तथा अन्य दवाओं का चिकित्सकों ने इस्तेमाल किया, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिला. यह महामारी अप्रत्याशित थी। इसकी विकरालता से चिंता पैदा हो गई थी। चिकित्सा वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक कर वैक्सीन तैयार की, जो कोरोना को नियंत्रित करने में काफी हद तक कारगर साबित हुई। भारत में दो वैक्सीन लगाई गईं। वे थीं कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन। 

दोनों ने भारत में इस महामारी को नियंत्रित करने में असरदार भूमिका अदा की। कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चला। वैक्सीन को लेकर बीच-बीच में शंकाएं जरूर पैदा करने की कोशिश की गईं कि इससे हृदय, मस्तिष्क, अस्थि, स्नायु तथा त्वचा एवं आंखों से जुड़े विभिन्न रोग होते हैं। उस दौर में दिल के दौरे से कुछ युवाओं की मौत, कम उम्र के कुछ लोगों को ब्रेन हैमरेज, बालों के झड़ने, त्वचा में इंफेक्शन, आंखों की बीमारी, म्यूकोरमाइकोसिस के मामले सामने आने से वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पर नकारात्मक चर्चाएं चलने लगीं। लेकिन उस वक्त भी दवा कंपनियों तथा चिकित्सकों ने दुष्प्रचारों का जोरदार खंडन किया। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि प्रत्येक दवा के कुछ साइड इफेक्ट होते हैं। लेकिन वे दुर्लभ मामलों में पाए जाते हैं। 

यह सोचना भी हास्यास्पद होगा कि दवाएं मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ करती हैं। जिन दवाओं को लेकर जरा सी भी शंका होती है, उन्हें बाजार से तुरंत हटा लिया जाता है। जहां तक कोविशील्ड का सवाल है, ब्रिटिश निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका तथा भारत में उसका उत्पादन करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरुआती दौर में ही दुर्लभ मामलों में साइड इफेक्ट की बात कही थी। वैक्सीन निर्माताओं ने कुछ छुपाया नहीं था। लेकिन वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर मुकदमों का सामना कर रही एस्ट्राजेनेका के अदालत में हार्टअटैक तथा ब्रेन हैमरेज जैसे साइड इफेक्ट्स स्वीकार करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

वैक्सीन लेने वाले लोग भयभीत होने लगे हैं। लेकिन आशंकाएं दूर करने के लिए चिकित्सक फिर सामने आए हैं। उनका कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने पर दस लाख में से सात लोगों को ही हार्टअटैक या ब्रेन हैमरेज हो सकता है। साइड इफेक्ट भी टीका लगवाने के तीन से चार हफ्तों के भीतर ही हो सकते हैं। टीका लगवाए अब ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है। अब उससे कोई दुष्परिणाम होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वैज्ञानिकों की मेहनत ने कई गंभीर बीमारियों को खत्म या नियंत्रित किया है। कोविड-19 उसका ताजा उदाहरण है। कोविशील्ड ने करोड़ों लोगों की जान बचाई। अत: उसकी उपयोगिता को लेकर किसी भी प्रकार का डर पैदा नहीं होना चाहिए।

टॅग्स :कोविशील्‍डकोविड-19 इंडियाCorona
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

विश्वएस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर वापस ली कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण: रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीक्या श्रेयस तलपड़े को कोविड वैक्सीन के कारण आया हार्ट अटैक? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "वोटिंग जाति से ऊपर उठकर हो रही है, भाजपा को यूपी और बिहार में यादवों ने भी वोट दिया है". अमित शाह ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "सपा, कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था, ये 'राम विद्रोही' हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने एक साथ किया दोनों दलों पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के वोटिंग में दिग्गज राजनीतिक घरानों की साख लगी है दांव पर

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान