लाइव न्यूज़ :

विवेक शुक्ला का ब्लॉग: सरदार पटेल की सीख पर चलकर आगे बढ़ते सरकारी कर्मचारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2020 2:34 PM

कोरोना लॉकडाउन केबीच कई ऐसी खबरें आती हैं, जिसने इस जंग के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाया तो वहीं, कुछ खबरों ने परेशान भी किया।

Open in App

रहस्यमयी कोरोना वायरस को मात देने के लिए लड़ रहे सरकारी कर्मचारियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की सीख आजकल हर वक्त प्रेरित कर रही होगी. उन्होंने 21 अप्रैल, 1947 को दिल्ली के मेटकाफ हाउस में आजाद होने जा रहे देश की पहले बैच के आईएएस और आईपीएस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें ‘‘स्वतंत्र भारत में जनता के सवालों को लेकर गंभीरता और सहानुभूति का भाव रखना होगा.’’ इसके साथ ही सरदार पटेल ने उन कर्मचारियों को स्वराज व सुराज का भी अंतर समझाया था.

निश्चित रूप से सरकारी कर्मचारियों को गवर्नेंस का जो मूल मंत्र दिया गया था उसका आजकल कोरोना वायरस से लड़ने के दौरान सरकारी कर्मचारी शानदार उदाहरण पेश कर रहे हैं. सारी धरती पर आए संकट से दुनिया घुटनों पर आ गई है. संकट गहरा है. इससे निकलना अभी बाकी है. 

वैसे तो छोटे-बड़े पदों पर आसीन सरकारी कर्मी आपात कालीन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं लेकिन सरकार ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिस अखिल भारतीय लॉकडाउन को लागू कर रखा है, उसे लागू तो सरकारी कर्मचारी ही करा रहे हैं. अगर ये न हों या ये काहिली का परिचय दे रहे हों तो लॉकडाउन फेल हो जाए. कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो देशभर में लॉकडाउन का कमोबेश सही से पालन हो रहा है. 

इसलिए जरूरी है कि आज 21 अप्रैल को लोक सेवक दिवस पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सरकारी मुलाजिमों की चर्चा हो. आज के दिन अखिल भारतीय सेवाओं के विभिन्न अधिकारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. दरअसल कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान हमारे सामने बहुत से योद्धा आ रहे हैं. इनकी वीरता और कर्तव्य परायणता की कहानियां सुनकर कोई भी प्रेरित हुए बिना नहीं रह सकता. इनका नाम इतिहास में दर्ज होगा. 

इनमें से कुछ शहीद भी हो चुके हैं. पंजाब पुलिस के एसीपी अनिल कोहली की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई है. वे 13 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. इसके पहले एक और अधिकारी गुरमैल सिंह की मौत हो गई. इंदौर में भी एक कोरोना वीर पुलिस अफसर की मौत हो गई है. आम तौर पर जनता पुलिस को लेकर सिर्फ शिकायत करती है, हम उनकी परेशानियों पर कभी बात नहीं करते. देश याद रखे कि कोरोना के खिलाफ जंग पुलिस बेहद कम संसाधनों के साथ लड़ रही है. हरेक पुलिस वाला आजकल 12-14 घंटे सड़कों पर गुजारता है.

हाल ही में गुजरात से खबर आई थी कि राज्य के वलसाड़ जिले के कलेक्टर सीआर खरसाण की मां का निधन हुआ. वे तुरंत गाड़ी लेकर निकल पड़े पांच सौ किलोमीटर दूर अपने गांव. घर पहुंचे. 15 अप्रैल को शाम तीन बजे तक अंतिम संस्कार करते हैं. फिर वापस पांच सौ किमी दूर ड्यूटी वाले जिले रवाना हो जाते हैं. 16 अप्रैल को फिर से काम पर आ जाते हैं. कहा मिलेंगे इस तरह के कर्मयोगी अफसर. पटियाला में कुछ निहंगों ने एक पुलिस अधिकारी का तलवार से सिर्फ इसलिए हाथ काट दिया क्योंकि उसने इन  निहंगों को लॉकडाउन में सड़कों पर आने से रोका था. 

सुखद है कि उस अधिकारी का हाथ फिर से चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने जोड़ दिया है. उधर, उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर पथराव किए गए. उनका दोष इतना था कि वे पत्थर फेंकने वालों के स्वास्थ्य की जांच के लिए गए थे. पत्थर फेंकने वालों ने पुलिस सिपाहियों को भी नहीं छोड़ा.

डॉक्टर हों या कोई और सरकारी बाबू, वे हमें सुरक्षा देने के लिए खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं. मान लें कि जो भी घर से बाहर है, उसकी जान खतरे में है. कौन इस भयानक महामारी की चपेट में  आ जाए, कोई नहीं जानता. अब समझ लें कि ये सरकारी मुलाजिम कितना बड़ा रोल अदा कर रहे हैं.

आज जब सारा प्राइवेट सेक्टर वर्क फ्रॉम होम कर रहा है, तब सरकारी मुलाजिम रणभूमि पर दिन-रात डटे हुए हैं. ये मानना होगा कि इन निष्ठावान और मेहनती कर्मचारियों की वजह से ही सरकारी योजनाएं तथा कार्यक्रम लागू हो पाते हैं. ये भ्रष्ट लोगों के हमेशा ही निशाने पर रहते हैं. शुरू से ही हमारे यहां एक से बढ़कर एक कुशल और मेहनती सरकारी कर्मचारी रहे हैं जो दिन-रात काम करते हैं. ये किसी लाभ के लिए नहीं, देश के हित में काम करते हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियापंजाबकोरोना वायरस लॉकडाउनवल्लभभाई पटेलपंजाब में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

क्राइम अलर्टHaryana Nuh Bus Fire: देर रात चलती बस में आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 घायल, 60 लोग सवार, मथुरा-वृंदावन से लौटकर होशियारपुर और लुधियाना जा रहे...

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह