लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: देश में ही शादियों की अपील के निहितार्थ

By अवधेश कुमार | Updated: November 29, 2023 13:59 IST

देश में शादियां करने के आग्रह के निहितार्थ काफी गहरे हैं, इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "हम देश में शादियां करेंगे तो बाहर व्यय होने वाला धन अपने देश में रहेगा, लोगों को उसमें रोजगार मिलेगा"।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में शादियां करने के आग्रह के निहितार्थ काफी गहरे हैं- पीएम मोदीप्रधानमंत्री ने कहा, "देश में शादियां करेंगे तो बाहर व्यय होने वाला धन अपने देश में रहेगा"विश्व के कई सम्मेलन करने का स्थल भी हम निर्मित कर चुके हैं- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में संपन्न भारतीयों से विदेश की बजाय देश में शादियां करने के आग्रह के निहितार्थ काफी गहरे हैं। प्रधानमंत्री ने इसके लिए सामान्य सरल तर्क दिए हैं। यानी हम देश में शादियां करेंगे तो बाहर व्यय होने वाला धन अपने देश में रहेगा, लोगों को उसमें रोजगार मिलेगा।

हम यहां तक पहुंचे हैं कि अब जी-20 का सम्मेलन कर सकते हैं और विश्व में सबसे ज्यादा संख्या वाले सम्मेलन करने का स्थल भी हम निर्मित कर चुके हैं। इसलिए यह मानना उचित नहीं होगा कि हमारे देश में उस तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं विकसित नहीं होंगी, जैसी विदेशों में हैं।

इस तरह प्रधानमंत्री की अपील का एक महत्वपूर्ण पहलू अर्थव्यवस्था है, पर यह यहीं तक सीमित नहीं है। भारतीय दृष्टि से इसके आयाम व्यापक और गहरे हैं। हर समाज अपने संस्कार, सोच और प्रकृति के अनुसार सामाजिक-सांस्कृतिक व्यवस्था विकसित करता है। भारतीय सामाजिक सांस्कृतिक व्यवस्था में जीवन से जुड़े सारे संस्कारों और उत्सवों के साथ मूल चार पहलू निहित रहे हैं। 

इसमें सबसे पहला है, जन्म से मृत्यु के पहले तक व्यक्ति के अंदर सतत् मानवता का समग्र संस्कार सशक्त करते रहना। दूसरा, भावनात्मक रूप से समाज और परिवार के बीच एकता का सेतु बनाए रखना।

तीसरा, समाज के सभी वर्गों के लिए इसी के साथ जीविकोपार्जन का स्थायी और निश्चित आधार और चौथा, इसी से राष्ट्रीय एकता भी सुनिश्चित होती थी। आप देखेंगे कि भारत में जीवन का ऐसा कोई संस्कार नहीं, जिनमें ये सारे पहलू समाहित नहीं हों।

हमारे यहां विवाह के पीछे की सोच भारत के बाहर के विवाह से बिल्कुल अलग थी। पूरे कर्मकांड में पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता का जो संकल्प लेते हैं, उसमें जन्म-जन्मांतर के संबंधों का भाव है। केवल परिवार ही नहीं, निकट और दूर के सारे रिश्तेदार, गांव, समाज की बड़ी संख्या शादी का भाग होती रही है। 

शादियों में दूर-दूर के रिश्तेदारों, गांव के लोगों की उपस्थिति से भावनात्मक लगाव और परस्पर सहकार, सहयोग का कैसा माहौल बनता था, इसे अलग से बताने की जरूरत नहीं क्योंकि समाज के टूटने और संयुक्त परिवार की व्यवस्था खत्म होने के बावजूद उसकी झलक आज भी मिलती है।

अगर हम विदेशों में विवाह या दूसरे संस्कार करते हैं, तो उनमें इन सबका शत-प्रतिशत पालन संभव नहीं और न हम अपने से जुड़े सभी लोगों को वहां ले जा सकते हैं। इस सोच को ध्यान में रखें, तो विदेशों में संस्कार, उत्सव या जीवन से जुड़े प्रमुख दिवस मनाने की भावना पर प्रश्नचिह्न स्वयं ही खड़ा होगा।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव और राज ठाकरे के बीच सीट बंटवारे का क्या है फार्मूला? जानें

भारतमध्य प्रदेश: सिर पर कलश- श्रद्धा और भक्ति का भाव लिए मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले सीएम डॉ. यादव के बेटे अभिमन्यु, देखें फोटो

भारतVIDEO: हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए, नवनीत राणा की सलाह

भारतMaharashtra: BMC चुनाव के लिए ठाकरे ब्रदर्स का गठबंधन, उद्धव बोले- "हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए"

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारत'अरावली से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी', राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का ऐलान

भारतMaharashtra: ठाणे में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मी घायल

भारतMaharashtra: 20 साल बाद एक होने जा रहे उद्धव और राज ठाकरे, आज होगा औपचारिक गठबंधन

भारतश्रीहरिकोटा से ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, एलवीएम3-एम6 ने अब तक के सबसे भारी पेलोड के साथ भरी उड़ान

भारतAssam Violence: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सेना का फ्लैग मार्च, असम के कार्बी जिले में क्यों भड़की हिंसा; जानें अपडेट