लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: गोरखालैंड राज्य आंदोलन अब ढलान की ओर

By शशिधर खान | Updated: September 25, 2023 08:35 IST

दार्जिलिंग गोरखा पहाड़ी के मतदाताओं की एकमात्र मांग है-‘अलग गोरखालैंड राज्य’। इसी के लिए चार दशकों से आंदोलन चल रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देदार्जिलिंग गोरखा पहाड़ी के मतदाताओं की एकमात्र मांग है-‘अलग गोरखालैंड राज्य’गोरखों की आवाज संसद में उठाने वाले राजू बिस्टा साल 2009 से दार्जिलिंग के सांसद हैं 18 से 22 सितंबर तक चले संसद के विशेष सत्र से तीन दिन पहले राजू बिस्टा दार्जिलिंग में घूम रहे थे

अलग गोरखालैंड राज्य आंदोलन चलानेवाले दार्जिलिंग के सबसे बड़े गुट गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की बदौलत दार्जिलिंग लोकसभा सीट से जीते भाजपा के राजू बिस्टा अब इस मांग को डंप करने में जुट गए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजू बिस्टा के सुर बदलते जा रहे हैं।

हालिया चुनावी दौरे के क्रम में एमपी राजू बिस्टा ने दार्जिलिंग में जगह-जगह पहाड़ी गोरखों और डूआर्स के लोगों की समस्या का स्थायी राजनीतिक समाधान निकालने तथा उन्हें ‘न्याय’ दिलाने के प्रति अपनी ‘प्रतिबद्धता’ दुहराई लेकिन उन्होंने एक बार भी   ‘गोरखालैंड’ का नाम नहीं लिया और यह भी स्पष्ट नहीं किया कि यह प्रतिबद्धता राजू बिस्टा की अपनी है या उनकी पार्टी की।

दार्जिलिंग गोरखा पहाड़ी के मतदाताओं की एकमात्र मांग है-‘अलग गोरखालैंड राज्य’। इसी के लिए चार दशकों से आंदोलन चल रहा है। इस मांग का समर्थन करने और गोरखों की आवाज संसद में उठाने के वायदे पर दार्जिलिंग से जीतनेवाले भाजपा के तीसरे एमपी हैं राजू बिस्टा. 2009 से लगातार भाजपा दार्जिलिंग लोकसभा सीट जीत रही है।

अभी 18 से 22 सितंबर तक चले संसद के विशेष सत्र से तीन दिन पहले राजू बिस्टा दार्जिलिंग में घूम रहे थे। इसके बाद संसद का सिर्फ दो सत्र होगा, जो पूरी तरह 2024 आम चुनाव पर केंद्रित होगा। राजू बिस्टा ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि उनके लिए और भाजपा के लिए अलग गोरखालैंड कोई मुद्दा नहीं है।

सारे गोरखा गुट राज्य आंदोलन से ही निकले हैं और आपसी फूट से बिखरे हैं। गोरखालैंड आंदोलन के संस्थापक सुभाष घीसिंग ने पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा शासनकाल के 37 वर्षों तक दार्जिलिंग में लगभग समानांतर सरकार चलाई। भूमिगत रहकर सिर्फ हिंसा की बदौलत गोरखालैंड आंदोलन चलानेवाले सुभाष घीसिंग का वह दबदबा था कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों को कानून-व्यवस्था सुभाष घीसिंग की शर्तों पर कायम रखनी पड़ती थी।

टॅग्स :दार्जिलिंगपश्चिम बंगालBJPसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

कारोबारखरीफ के लिए 425 करोड़ रुपए, किसानों से दलहन-तिलहन उपार्जन की केन्द्र ने दी स्वीकृति

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: महायुति जीत की ओर, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे, एमवीए पिछड़ी

भारतअरावली पर्वत की नई परिभाषा पर बवाल, उदयपुर के वकीलों ने खोचा मोर्चा

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा