लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: राज्यपाल-मुख्यमंत्री में टकराव ठीक नहीं

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: September 20, 2024 10:40 IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री की तुलना लेडी मैकबेथ से की है. यह तो नहीं पता कि ऐसी तुलना करके वह क्या बताना-जताना चाहते थे, पर सवाल उठ रहे हैं कि कोई राज्यपाल इस तरह की बात कैसे कह सकता है.

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री की तुलना लेडी मैकबेथ से की हैराज्यपाल और राज्य-सरकार के रिश्तों की खटास किसी से छिपी नहीं है समय-समय पर सी.वी. आनंद बोस अपने राज्य की मुख्यमंत्री की आलोचना करते रहे हैं

शेक्सपियर का एक चर्चित नाटक है मैकबेथ. स्कॉटलैंड के राजा के दो जनरल उसके खिलाफ हैं. लेडी मैकबेथ इनमें से एक की पत्नी है. ये लोग मिलकर राजा की हत्या का षडयंत्र रचते हैं, पर मैकबेथ हत्या के लिए साहस नहीं जुटा पा रहा. पत्नी उसकी मर्दानगी को चुनौती देती है, उसे कायर,  नामर्द और न जाने क्या-क्या कहती है और अंततः मैकबेथ अपने आपको प्रमाणित करने के लिए राजा की हत्या के लिए तैयार हो जाता है... लेकिन लेडी मैकबेथ की आत्मा उसे धिक्कारती है और वह आत्महत्या कर लेती है.

हाल ही में यह लेडी मैकबेथ अचानक भारत के मीडिया में चर्चा का विषय बन गई थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री की तुलना लेडी मैकबेथ से की है. यह तो नहीं पता कि ऐसी तुलना करके वह क्या बताना-जताना चाहते थे, पर सवाल उठ रहे हैं कि कोई राज्यपाल इस तरह की बात कैसे कह सकता है. राज्यपाल और राज्य-सरकार के रिश्तों की खटास किसी से छिपी नहीं है. समय-समय पर सी.वी. आनंद बोस अपने राज्य की मुख्यमंत्री की आलोचना करते रहे हैं. अब एक युवा डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में ममता बनर्जी की सरकार कठघरे में है. यह सही है कि ममता के विरोधी इस स्थिति का राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे हैं, पर सही यह भी है कि इस निंदनीय प्रकरण में ममता बनर्जी बचाव की मुद्रा में हैं– विरोधी दल तो राज्य सरकार की आलोचना कर ही रहे हैं, राज्यपाल भी खुलकर पश्चिम बंगाल की सरकार की आलोचना में लगे हैं. उनका कहना है कि राज्य की सरकार अपना कर्तव्य निभाने में असफल रही है और राज्य की जनता की भावनाओं को नहीं समझ रही. यहां तक तो बात फिर भी समझ में आती है, पर जब राज्यपाल यह कहते हैं कि ‘ममता बनर्जी लेडी मैकबेथ हैं और उनके साथ कोई मंच साझा नहीं करूंगा’, तो मामला गंभीर बन जाता है.

संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से एक आदर्श व्यवहार की अपेक्षा की जाती है. किसी मुद्दे पर मतभेद होने का मतलब किसी प्रकार की शत्रुता नहीं माना जाना चाहिए. आज पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है. किसी भी राज्य में ऐसी स्थितियों का बनना अपने आप में एक राष्ट्रीय शर्म का विषय भी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को पूरा अधिकार है कि वे वहां उत्पन्न स्थितियों पर अपनी चिंता प्रकट करें. सच कहें तो यह उनका कर्तव्य भी है. इसी कर्तव्य का एक पक्ष यह भी है कि वह स्थितियों में सुधार के प्रयासों का हिस्सा बनें. लेकिन, जिस तरह माननीय राज्यपाल ने राज्य की निर्वाचित मुख्यमंत्री की तुलना लेडी मैकबेथ से की है, वह अनुचित की परिभाषा में ही आती है. राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री का ‘सामाजिक बहिष्कार’ करने की घोषणा भी गलत संकेत ही देती है.

हमारी संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार राज्यपाल न तो राज्य में केंद्र का एजेंट है और न ही केंद्र सरकार का जासूस. उसकी भूमिका राज्य में शासन चलाने में सहयोग देने वाले की है. उससे यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह अपने विवेक और अनुभव का उपयोग करते हुए राज्य सरकार को सलाह देने का काम भी करेगा. कुल मिलाकर यह भूमिका एक सलाहकार की है. राज्य सरकार और राज्यपाल में एक विवेकपूर्ण संतुलन ही स्थिति को बेहतर बना सकता है.

टॅग्स :पश्चिम बंगालMamta BanerjeeTrinamool Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें