लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: विकसित भारत की तस्वीर है अटल सेतु

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: January 20, 2024 10:39 IST

अटल सेतु को इतना मजबूत बनाया गया है कि इस पर भूकंप, समंदर से उठने वाली ऊंची लहरों और तेज हवाओं के दबाव का कोई असर न पड़े। पुल का निर्माण समंदर से 15 मीटर ऊंचाई पर किया गया है। इसके लिए इंजीनियरों और श्रमिकों को समंदर में 47 मीटर तक की खुदाई करनी पड़ी थी।

Open in App
ठळक मुद्देटल सेतु के निर्माण में इस्तेमाल हुई स्टील की मात्रा एफिल टावर में लगे स्टील से 17 गुना ज्यादा हैकोलकाता के हावड़ा ब्रिज से चार गुना ज्यादा स्टील इसमें लगा हैअटल सेतु पर भारी वाहन, बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर चलाने की इजाजत नहीं दी गई है

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल सेतु का उद्घाटन करके इसे जनता को समर्पित कर दिया। यह पुल ट्रैफिक जाम से जूझती मुंबई के लिए एक नायाब तोहफा है। अटल सेतु भारत का सबसे बड़ा समुद्री पुल है, जिसकी कुल लंबाई 22 किलोमीटर है. इस पुल को निर्मित करने में 5 हजार से ज्यादा श्रमिकों ने दिन-रात मेहनत करके काम किया है। अटल सेतु को तैयार करने में करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। सेतु का साढ़े 16 किमी का हिस्सा समंदर से होकर गुजरता है, जबकि बाकी साढ़े 5 किमी का हिस्सा जमीन पर है।

पहले समंदर पर बने इस पुल को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक नाम दिया गया था, जिसे अब अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु नाम दिया गया है। अटल सेतु के निर्माण में करीब 1 लाख 77 हजार 900 मीट्रिक टन स्टील और 5 लाख 4 हजार 250 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है। अटल सेतु के निर्माण में इस्तेमाल हुई स्टील की मात्रा एफिल टावर में लगे स्टील से 17 गुना ज्यादा है, जबकि कोलकाता के हावड़ा ब्रिज से चार गुना ज्यादा स्टील इसमें लगा है। अटल सेतु को इतना मजबूत बनाया गया है कि इस पर भूकंप, समंदर से उठने वाली ऊंची लहरों और तेज हवाओं के दबाव का कोई असर न पड़े। पुल का निर्माण समंदर से 15 मीटर ऊंचाई पर किया गया है। इसके लिए इंजीनियरों और श्रमिकों को समंदर में 47 मीटर तक की खुदाई करनी पड़ी थी।

अटल सेतु पर भारी वाहन, बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर चलाने की इजाजत नहीं दी गई है। मुंबई के लिए अटल सेतु एक वरदान की तरह ही है, क्योंकि जाम लगने के कारण नौकरीपेशा लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है।  अटल सेतु का निर्माण इस तरह से किया गया है कि यह पुल अगले 100 वर्षों तक टिकाऊ बना रहे. जाम की वजह से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई तक का सफर जहां 2 घंटे में पूरा होता था, वहीं अब अटल सेतु से सफर करने पर ये 20 से 25 मिनट में पूरा हो जाएगा। अटल सेतु पर सफर करने से सालाना एक करोड़ लीटर ईंधन की बचत भी होगी और सालाना कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन 25 हजार मीट्रिक टन कम किया जा सकेगा, जिससे प्रदूषण के स्तर में भी काफी सुधार होगा. अटल सेतु के निर्माण में भले ही 7 साल का वक्त लग गया है, लेकिन मुंबई के विकास की दिशा में यह पुल बहुत अहम साबित होने वाला है। छह लेन के अटल सेतु पर दोनों तरफ तीन-तीन लेन हैं. इसमें वाहन चालकों की सुरक्षा, सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।

टॅग्स :महाराष्ट्रनरेंद्र मोदीNHAI
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई