लाइव न्यूज़ :

पवन के. वर्मा का ब्लॉगः लोकतंत्र का जरूरी अंग है असहमति का अधिकार

By पवन के वर्मा | Updated: August 26, 2019 10:35 IST

जम्मू-कश्मीर के लोग आहत, गुस्से में और अलग-थलग हैं. बड़े पैमाने पर सशस्त्र बलों की तैनाती कर सरकार अपनी ओर से इसे दबाने की कोशिश कर रही है. लैंडलाइन को कथित तौर पर आंशिक रूप से चालू किया गया है, लेकिन मोबाइल फोन, ब्राडबैंड, इंटरनेट और केबल टीवी पूरी तरह से बंद हैं.

Open in App
ठळक मुद्देअनुच्छेद 370 अब प्रभावी नहीं है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हो चुका है. यहां तक कि अब वह पूर्ण राज्य भी नहीं है. उसे अब केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है, जहां केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त उपराज्यपाल के पास प्रभावी शक्तियां होंगी.

अनुच्छेद 370 अब प्रभावी नहीं है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हो चुका है. यहां तक कि अब वह पूर्ण राज्य भी नहीं है. उसे अब केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है, जहां केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त उपराज्यपाल के पास प्रभावी शक्तियां होंगी. यहां तक कि जम्मू-कश्मीर को विभाजित भी कर दिया गया है, लद्दाख को उससे अलग किया जा चुका है. यह सब कुछ जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बिना किसी विचार-विमर्श के किया गया है, क्योंकि राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है और वहां राज्यपाल शासन लागू है. इस तरह के परिवर्तनों के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की राय लेने की पूर्व शर्त संविधान में होने के बावजूद, संसद में यह कानून पारित किया गया. लेकिन  ंअसली चुनौती तो अब शुरू होती है.

जम्मू-कश्मीर के लोग आहत, गुस्से में और अलग-थलग हैं. बड़े पैमाने पर सशस्त्र बलों की तैनाती कर सरकार अपनी ओर से इसे दबाने की कोशिश कर रही है. लैंडलाइन को कथित तौर पर आंशिक रूप से चालू किया गया है, लेकिन मोबाइल फोन, ब्राडबैंड, इंटरनेट और केबल टीवी पूरी तरह से बंद हैं.

हालांकि वहां के हालात के बारे में हमारे पास आधिकारिक बयान और आधिकारिक विज्ञप्तियां हैं, लेकिन वे अनपेक्षित ढंग से एक ऐसी तस्वीर चित्रित करना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक है, कोई विरोध नहीं किया गया है और घाटी में तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है. लेकिन वास्तव में सच क्या है? 

समाज में एक वर्ग ऐसा है जो मानता है कि सरकार जो कह रही है उसे निर्विवाद रूप से मान लेना ही देशभक्ति है. खेद है कि मीडिया का एक वर्ग भी ऐसा ही मानता है. मीडिया के दूसरे वर्ग के लोग और कुछ उत्साही नागरिक, जो सरकार से सवाल-जवाब करना चाहते हैं, उन पर तीन तरह से मार पड़ रही है. सर्वप्रथम, यह कहा जाता है कि वे राष्ट्र विरोधी हैं, क्योंकि सरकारी बयानों पर सवाल उठाना देशद्रोह के बराबर है. 

दूसरा, उन पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया जाता है. बहस तथा असहमति प्रकट करना लोकतंत्र की ताकत है. क्या हम इसलिए असहमति प्रकट नहीं कर सकते कि पाकिस्तान उसका हमारे खिलाफ प्रचार में उपयोग कर सकता है? इस डर से हम अपने लोकतंत्र की जीवंतता को खत्म नहीं कर सकते. तीसरा, सरकार के प्रतिकूल जाने वाली कटु आलोचना को ‘फेक न्यूज’ कह दिया जाता है. 

इसके पीछे धारणा यह है कि सरकारी विज्ञप्तियां ही निर्विवाद हैं. दुर्भावनापूर्ण और साजिशन फैलाए जाने वाले फर्जी समाचार निंदनीय हैं, लेकिन सरकार के अनुकूल नहीं जाने वाली सारी खबरों को इस श्रेणी में नहीं डाला जा सकता. हम सभी को भारत को केवल संख्यात्मक रूप से ही दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाए रखने का प्रयास नहीं करना है, बल्कि उसकी आत्मा को भी बचाए रखना है. 

टॅग्स :धारा ३७०जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Box Office Collection: पूरे गर्व के साथ 1,006.7 करोड़ के क्लब में प्रवेश?, जल्दी अपनी टिकटें बुक करें...

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप