लाइव न्यूज़ :

Ambedkar Jayanti 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगी थी बाबासाहब की पहली प्रतिमा

By विवेक शुक्ला | Updated: April 14, 2025 05:42 IST

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहब की संसद भवन परिसर में प्रतिमा 2 अप्रैल 1967 को स्थापित हुई थी. उसका अनावरण किया था भारत के तब के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने.

Open in App
ठळक मुद्देप्रतिमा को तैयार किया था महान मूर्तिशिल्पी बी.वी. वाघ ने. शानदार प्रतिमा में वाघ ने उन्हें जनता का आह्वान करते हुए दिखाया है. प्रधानमंत्री के रूप में विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 12 अप्रैल 1990 को किया था.

Ambedkar Jayanti 2025: भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की आपको सारे देश में प्रतिमाएं मिल जाएंगी. इन्हें देखकर हरेक हिंदुस्तानी प्रेरित होता है, पर डॉ. आंबेडकर की देश में पहली प्रतिमा देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित  आंबेडकर भवन में 14 अप्रैल 1957 को स्थापित की गई थी. उसके बाद तो देशभर में बाबासाहब की अनेक प्रतिमाएं लगती रहीं. बाबासाहब की संसद भवन परिसर में प्रतिमा 2 अप्रैल 1967 को स्थापित हुई थी. उसका अनावरण किया था भारत के तब के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने.

इस प्रतिमा को तैयार किया था महान मूर्तिशिल्पी बी.वी. वाघ ने. संसद भवन में लगी बाबासाहब की शानदार प्रतिमा में वाघ ने उन्हें जनता का आह्वान करते हुए दिखाया है. उनके एक हाथ में भारत के संविधान की प्रति भी है. बाबासाहब का संसद भवन के सेंट्रल हॉल में लगा चित्र सुश्री जेबा अमरोही ने बनाया था. इसका अनावरण देश के प्रधानमंत्री के रूप में विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 12 अप्रैल 1990 को किया था.

बाबासाहब 20 अप्रैल, 1942 को पहली बार दिल्ली आए थे. उन्हें वाइसराय की कार्यकारी परिषद में पदभार संभालने के लिए दिल्ली बुलाया गया था. उस समय मौजूदा मावलंकर हाल के पीछे छोटी-छोटी अनेक कुटिया (बैरक्स) बनी हुई थीं. बाबासाहब दिल्ली में पहली रात 35 नंबर की कुटिया में ही रहे. उस रात मच्छरों की वजह से उन्हें नींद नहीं आई.

उसके बाद उन्हें जनपथ पर स्थित वेस्टर्न कोर्ट के कमरा नं. 2 में शिफ्ट कर दिया गया. कुछ दिनों के बाद बाबासाहब ने लोदी एस्टेट में कुछ सरकारी बंगले देखे. उन्हें लोदी एस्टेट पसंद नहीं आया. उसके बाद उन्हें 22 पृथ्वीराज रोड का बंगला दिखाया गया. यह उन्हें सही लगा। बाबासाहब के जीवन पर शोध कर रहे सुमनजी संघ मित्र कहते हैं कि उस समय पृथ्वीराज रोड का बंगला खंडहर की सूरत में था.

एकदम उजाड़. अंदर मकड़ी के बड़े-बड़े जाले बने थे, दरवाजों की लकड़ियां टूटी पड़ी थीं, प्लास्टर उखड़ा पड़ा था. उसे भूत-बंगला कहते थे. लेकिन वैज्ञानिक मानसिकता रखने वाले बाबासाहब ने इसमें रहना पसंद किया. उस बंगले में उनकी हजारों किताबें भी समा गईं. संविधान सभा की बैठकों में भाग लेने के लिए तैयारी बाबासाहब अपने घर में खुद ही किया करते थे.

हिंदू कोड बिल पर नेहरू सरकार की नीयत से क्षुब्ध होकर बाबासाहब ने कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ दिया. उसके बाद वे 26 अलीपुर रोड (अब शाम नाथ मार्ग) पर शिफ्ट कर गए थे. इधर बाबासाहब ने अपनी जिंदगी के अंतिम पांच बरस गुजारे थे. इधर ही उनका 5 और 6 दिसंबर 1956 की  रात को किसी समय निधन हुआ था.

बाबासाहब ने इधर रहते हुए ‘बुद्धा एंड हिज धम्मा’ नाम से अपनी कालजयी पुस्तक लिखी थी. इसमें उन्होंने  भगवान बुद्ध  के विचारों की व्याख्या की है. बाबासाहब द्वारा लिखी यह अंतिम पुस्तक है. यह ग्रंथ मूलतः अंग्रेजी में ‘द बुद्धा एंड हिज धम्मा’ नाम से लिखा गया. इसका हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मराठी, मलयालम, कन्नड़, जापानी सहित और कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है. प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन जी ने इस ग्रंथ का हिंदी अनुवाद किया.

टॅग्स :Baba Sahebबी आर आंबेडकरB R Ambedkar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई