लाइव न्यूज़ :

ब्लॉगः निपाह के प्रकोप का बढ़ता खौफ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 7, 2019 07:17 IST

निपाह, जिसकी एक बार फिर केरल में साल भर बाद वापसी की पुष्टि हो गई है,  से साबित हुआ है कि हमारा स्वास्थ्य तंत्न अभी भी संक्रामक रोगों से बचाव का कोई कारगर तरीका विकसित नहीं कर पाया है.

Open in App
ठळक मुद्देनिपाह जैसे वायरस साफ कर रहे हैं कि बढ़ती मेडिकल सुविधाओं के बावजूद संक्रामक वायरसों की रोकथाम आसान नहीं रह गई हैइस बार केरल में 4 जून, 2019 को निपाह की वापसी की तसदीक की गई है.

अभिषेक कुमार सिंह

अरसा पहले एक साइंटिस्ट ने लिखा था- बैक्टीरिया और वायरस इंसान से भी ज्यादा चालाक हैं. जिस तरह इंसान ने पृथ्वी पर हर परिस्थिति और वातावरण में ढलना सीख लिया, उसी प्रकार वायरसों ने एंटीबायोटिक्स से सामंजस्य करना सीख लिया है. कुछ मामलों में तो बैक्टीरिया ने एंटीबायोटिक को नष्ट करने की क्षमता रखने वाले एंजाइम तक बनाने सीख लिए हैं. इसका एक और सच यह है कि ऐसी भीषण बीमारियों का सामना करने वाले कारगर टीके भी अभी मुकम्मल तौर पर विकसित नहीं हो पाए हैं. निपाह, जिसकी एक बार फिर केरल में साल भर बाद वापसी की पुष्टि हो गई है,  से साबित हुआ है कि हमारा स्वास्थ्य तंत्न अभी भी संक्रामक रोगों से बचाव का कोई कारगर तरीका विकसित नहीं कर पाया है. अन्यथा जो वायरस एक बार देश की धरती पर हमला कर चुका है, उसे बार-बार सिर उठाने का मौका कैसे मिल जाता है. 

इस बार केरल में 4 जून, 2019 को निपाह की वापसी की तसदीक की गई है. केरल में 23 वर्षीय युवक में निपाह वायरस की पुष्टि और 311 लोगों के इस वायरस के संक्र मण से ग्रसित होने के अंदेशे के चलते उन्हें निगरानी में रखा गया है. ध्यान रहे कि कुछ समय पहले मौसम की कुछ भविष्यवाणियों में मानसून के केरल आगमन की संभावित तारीख 4 जून ही बताई गई थी. मानसून की आहट के आसपास निपाह के आ धमकने का फौरी सिलसिला पिछले साल शुरू हुआ था, जब 17 मई 2018 को केरल सरकार ने अपने राज्य में निपाह की मौजूदगी की बात मान ली थी. तो क्या मानसून की आहट से निपाह के आरंभ का कोई सिलसिला जुड़ा है? यदि ऐसा है तो मेडिकल जगत और हमारे स्वास्थ्य तंत्न को इस दिशा में गंभीरता से विचार करना चाहिए. 

पर मामला अकेले निपाह का नहीं है. स्थिति यह है कि इबोला, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू (एच1एन1) जैसे संक्रामक रोग भारत समेत पूरी दुनिया में मौतों का कारण बन  रहे हैं. बीच-बीच में कुछ ऐसे अनजाने वायरसों का तूफान भी उठ खड़ा होता है जिनके बारे में दुनिया न तो ज्यादा जानती है और न ही उनसे बचाव के तौर-तरीके विकसित हुए हैं. लेकिन केरल में मोटे तौर पर चमगादड़ों से फैलने वाले वायरस- निपाह के अचानक सनसनीखेज ढंग से सामने आने से सवाल पैदा हुआ है कि आखिर इंसानों को इन वायरसों से निजात कब मिलेगी. 

 निपाह जैसे वायरस साफ कर रहे हैं कि बढ़ती मेडिकल सुविधाओं के बावजूद संक्रामक वायरसों की रोकथाम आसान नहीं रह गई है. एक बड़ी समस्या है कि इनके वायरस म्यूटेशन (यानी उत्परिवर्तन) का रु ख अपना रहे हैं. इसका मतलब यह है कि मौका पड़ने पर वायरस अपना स्वरूप बदल लेते हैं जिससे उनके प्रतिरोध के लिए बनी दवाइयां और टीके कारगर नहीं रह पाते हैं. इसका एक और सच यह है कि ऐसी भीषण बीमारियों का सामना करने वाले कारगर टीके भी अभी मुकम्मल तौर पर विकसित नहीं हो पाए हैं. 

टॅग्स :निपाह वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यनिपाह वायरसः छह संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट ‘निगेटिव’, केरल में संक्रमित व्यक्ति की हालत खराब, जानें लक्षण

स्वास्थ्यNipah virus outbreak: 24 वर्षीय युवक की मौत, 175 लोगों पर नजर?, मलप्पुरम में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद, जानें अपडेट

स्वास्थ्यNipah Virus: क्या होता है निपाह वायरस? क्या हैं इसके लक्षण और इससे बचने का तरीके

स्वास्थ्यकेरल में निपाह वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद 14 वर्षीय लड़के की मौत

स्वास्थ्यNipah Virus: केरल में थम गया निपाह का कहर; 12 दिनों से नहीं आया नया मामला, सरकार ने कोझिकोड जिले से हटाई पाबंदियां

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?