Nipah virus outbreak: 24 वर्षीय युवक की मौत, 175 लोगों पर नजर?, मलप्पुरम में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद, जानें अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 17, 2024 06:08 AM2024-09-17T06:08:22+5:302024-09-17T06:09:38+5:30

Nipah virus outbreak: अधिकारियों ने निरुद्ध क्षेत्रों में दुकानों को शाम सात बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है। निरुद्ध क्षेत्रों में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे।

Nipah virus live updates 24-year-old youth dies 175 people in contact list Cinema halls, schools, colleges, madrassas, Anganwadi coaching centers closed Malappuram | Nipah virus outbreak: 24 वर्षीय युवक की मौत, 175 लोगों पर नजर?, मलप्पुरम में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद, जानें अपडेट

photo-ani

HighlightsNipah virus outbreak: 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।Nipah virus outbreak: लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने का सख्त निर्देश जारी किया है। Nipah virus outbreak:वीना जॉर्ज ने पुष्टि की है कि नौ सितंबर को जिस 24 वर्षीय युवक की मौत हुई, वह निपाह वायरस से संक्रमित था।

Nipah virus outbreak: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम जिले के 175 लोगों को निपाह वायरस को लेकर अलर्ट किया गया है। कोझिकोड जिले के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को निपाह आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। हालिया निपाह मामले के संपर्क में आए 175 लोगों में से 74 स्वास्थ्यकर्मी हैं। 126 लोग प्राथमिक संपर्क सूची में हैं, जिनमें से 104 को उच्च जोखिम वाला माना है। केरल सरकार ने मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए हैं, जहां हाल ही में 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

मलप्पुरम जिले की दो पंचायतों के पांच वॉर्ड को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र न होने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला अधिकारियों ने निरुद्ध क्षेत्रों में दुकानों को शाम सात बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है। निरुद्ध क्षेत्रों में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे।

मलप्पुरम में प्राधिकारियों ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने का सख्त निर्देश जारी किया है। शादियों, अंत्येष्टि और अन्य कार्यक्रमों में एकत्र होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करने को कहा गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पुष्टि की है कि नौ सितंबर को जिस 24 वर्षीय युवक की मौत हुई, वह निपाह वायरस से संक्रमित था।

उन्होंने बताया कि उस युवक ने अपने दोस्तों के साथ विभिन्न जगहों का दौरा किया था और उसके संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में भेज दिया गया है। जॉर्ज ने कहा, “पृथकवास में रखे गए पांच लोगों में हल्का बुखार और अन्य लक्षण देखे गए हैं। इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।” 

Web Title: Nipah virus live updates 24-year-old youth dies 175 people in contact list Cinema halls, schools, colleges, madrassas, Anganwadi coaching centers closed Malappuram

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे