लाइव न्यूज़ :

राम ठाकुर का ब्लॉग: युवा प्रतिभाओं को पहचान दिलाता आईपीएल

By राम ठाकुर | Updated: October 8, 2020 06:14 IST

IPL 2020: आईपीएल की एक सबसे बड़ी खूबी ये रही है कि इसने देश के अनेक युवा और अनजान चेहरों को क्रिकेट के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई है.

Open in App
ठळक मुद्देदेश के अनेक युवा और अनजान चेहरों को पहचान दे रहा है आज आईपीएलराष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हो सके खिलाड़ियों के लिए दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच साबित हुए है आपीएल

यूएई के मैदानों पर आईपीएल मुकाबलों की धूम है. रोज नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं. खासतौर से जलवे हैं- युवा खिलाड़ियों के. संजू सैमसन, राहुल तेवतिया जैसे युवा बल्लेबाज छक्कों की बरसात कर रेगिस्तानी विकेटों की भूख मिटा रहे हैं, वहीं, शिवम मावी, रवि बिश्नोई जैसे उभरते गेंदबाज फ्लैट और बैटिंग फ्रेंडली पिचों पर अपनी सधी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. 

इस भारतीय लीग की यही खूबी रही है जिसने देश के अनेक युवा और अनजान चेहरों को क्रिकेट के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई है. आईपीएल के मंच पर ‘जीरो से हीरो’ बनने में देरी नहीं लगती. मुकाबले में महज छह गेंदों में पांच छक्के उछालकर राहुल तेवतिया जैसा अनजान चेहरा सुर्खियों में छा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे संजू सैमसन की एक धमाकेदार पारी शेन वार्न जैसे दिग्गज को यह सोचने के लिए मजबूर करती है कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं बना. यही वजह है कि आईपीएल को देश के होनहार और मेहनती युवा खिलाड़ियों की उम्मीद माना जाता है.

इस लुभावनी लीग ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ कर गुजरने  की चाहत रखने वाले असंख्य भारतीय युवाओं में सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई है. यह सच है कि 135 करोड़ आबादी वाले इस देश में हर किसी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सकता. 

जाहिर है कि देश के होनहार युवा क्रिकेटर योग्यता के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की नुमाइंदगी नहीं कर सकते. ऐसे जोशीले और उत्साही युवा क्रिकेटरों के लिए आईपीएल एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है. खासतौर से देश के दुर्गम और दूर-दराज के क्षेत्र की मेहनती क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है. 

इनमें से कुछ भाग्यशाली युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला. बुमराह, हार्दिक पंड्या,  ऋषभ पंत जैसे युवा आईपीएल के जरिये पहचान बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश के लिए शानदार योगदान दे रहे हैं. आईपीएल के माध्यम से ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा तो नहीं बन पाए लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना सिक्का जरूर बनाया. 

इनमें पॉल वलखाटी सबसे प्रमुख खिलाड़ी है. किंग्स इलेवन पंजाब के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वर्ष 2011 के सत्र में सीएसके के खिलाफ 120 रन की बेजोड़ पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

आईपीएल उन खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श मंच साबित हुआ है जिन्होंने हालात से संघर्ष कर इस मुकाम को हासिल किया. ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी बड़ी है और इसमें इस बार प्रियम गर्ग, असद समद जैसे नाम जुड़ रहे हैं।

टॅग्स :IPL 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)जसप्रीत बुमराहऋषभ पंतबीसीसीआई
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट30 रन से जीत, 5 मैच की सीरीज और 4-0 से आगे भारत, श्रीलंका को हराया, मंधाना ने 281 पारी में 10000 रन पूरे कर किया कारनामा

क्रिकेटBCCI ने आईसीसी विश्व कप 2026 के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की, वैभव सूर्यवंशी आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम में शामिल

क्रिकेटखतरे में गौतम गंभीर की कोचिंग जॉब? साउथ अफ्रीका टेस्ट में करारी हार के बाद BCCI ने एक महान क्रिकेटर से किया संपर्क

क्रिकेट3468 गेंद में 3000 रन?, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी?, गिलक्रिस्ट, वार्नर, पंत और सहवाग से आगे निकले हैरी ब्रूक

क्रिकेटरोहित शर्मा धमाका, 9वां 150 से अधिक रनों का स्कोर, डेविड वार्नर के साथ नंबर-1, सिक्किम के कप्तान लि योंग ने कहा-हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन, महान क्रिकेटर के साथ मैदान पर उतरे

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेट10000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी खिलाड़ी मंधाना, देखिए लिस्ट

क्रिकेट80 सिक्स के साथ नंबर-1 मंधाना?, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय महिला टीम के लिए सबसे अधिक छक्के, देखिए

क्रिकेटटी20 विश्व कप से पहले अभिषेक शर्मा तूफान?, 60 मिनट में 45 छक्के मारे, लाल मिट्टी की पिच में दिखाया जलवा, वीडियो

क्रिकेटएमआई एमिरेट्स की लगातार 5वीं जीत, अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 24 गेंद में 28 रन देकर झटके 3 विकेट और ओल्ड इज गोल्ड कीरोन पोलार्ड ने खेली 44 रन की पारी

क्रिकेटबाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को टीम से किया बाहर, टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम बड़ा बदलाव, देखिए लिस्ट