लाइव न्यूज़ :

IPL 2021: अच्छी शुरुआत से आधा काम आसान, सुनील गावस्कर का कॉलम

By सुनील गावस्कर | Updated: April 11, 2021 17:20 IST

IPL 2021: हर्षल पटेल ने बेंगलुरु की शानदार वापसी कराई जबकि काइल जैमीसन ने भी अच्छा डेब्यू किया.

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई के बड़े और लंबे शॉट खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज वैसी बल्लेबाजी नहीं कर सके.मुंबई के लिए मार्को यानसन ने प्रभावित किया और डगआउट में ट्रेंट बोल्ट की मौजूदगी से वह और बेहतर ही होंगे.हैदराबाद और कोलकाता की टीमें अपना अभियान एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले के साथ करेंगी.

IPL 2021: अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता है आसान टूर्नामेंट की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी, जैसी कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुई.

बेंगलुरु ने यह मैच आखिरी गेंद पर अपने नाम किया और इसके साथ ही मुंबई ने एक बार फिर अभियान की शुरु आत हार के साथ की. हर्षल पटेल ने धीमी गेंदों की विविधता भी दिखाई और बेहतरीन यॉर्कर का नजारा भी पेश किया. यही वजह रही कि मुंबई के बड़े और लंबे शॉट खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज वैसी बल्लेबाजी नहीं कर सके जैसी कि वह आमतौर पर करते हैं.

बावजूद इसके 160 रन का लक्ष्य आसान नहीं था और बेंगलुरु की टीम ऐसी स्थिति में पहुंच गई कि टीम को मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स पर छोड़ दी गई. इस मैच में दोनों टीमों के लिए सकारात्मक चीजें रहीं. हर्षल पटेल ने बेंगलुरु की शानदार वापसी कराई जबकि काइल जैमीसन ने भी अच्छा डेब्यू किया.

मुंबई के लिए मार्को यानसन ने प्रभावित किया और डगआउट में ट्रेंट बोल्ट की मौजूदगी से वह और बेहतर ही होंगे. हैदराबाद और कोलकाता की टीमें अपना अभियान एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले के साथ करेंगी. हैदराबाद के खिलाडि़यों के पास पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने का आत्मविश्वास भी होगा. टीम के पास सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्पिनर राशिद खान हैं जो मध्य ओवरों में विरोधी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस के साथ वापसी ने भी हैदराबाद के अवसर को मजबूती ही दी है.

अब उसके पास दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकते हैं. अगर पिछले सीजन की तरह ही नटराजन इस सीजन में भी गेंदबाजी करते हैं तो हैदराबाद के खिलाफ रन बनाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. टीम की बल्लेबाजी भी काफी संतुलित नजर आ रही है. कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के साथ टीम के पास विलियम्सन और मनीष पांडे भी हैं.

कोलकाता ने पिछला सीजन दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर उठे सवालों के साथ शुरू किया था. कुछ मैचों के बाद ही कार्तिक भी इस बात को समझ गए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. ऐसा नहीं है कि इस बदलाव से तुरंत की कोलकाता की किस्मत पलट गई क्योंकि खिलाड़ियों के लिए भी बीच टूर्नामेंट में कप्तानी बदले जाने की प्रक्रिया से तालमेल बैठाना आसान नहीं होता.

हालांकि इस साल काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाजी के दौरान टीम की शुरु आत कैसी रहती है. अधिकतर टीमों ने सुनील नरेन की कमजोरी भांपकर उन्हें शॉर्ट पिच गेंदबाजी करके काबू में रखना सीख लिया है. ऐसे में मॉर्गन और आंद्रे रसेल पर पारी को तूफानी गति देने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

टीम की गेंदबाजी पैट कमिंस, लॉकी फग्युर्सन, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी के साथ बेहतर नजर आ रही है. वरु ण चक्र वर्ती का जवाब भी अभी बल्लेबाज तलाश नहीं सके हैं. कहा जाता है कि अच्छी शुरुआत आधा काम आसान कर देती है. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ अभियान शुरू करने पर होंगी.

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट2025 में 4 मैच खेले, 8.6 करोड़ रुपये में बिके जोश इंग्लिस?, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाए सवाल, आखिर 2026 में कितने मैच खेलेंगे?

क्रिकेट24 गेंद, 27 रन और 4 विकेट, 36 वर्षीय पीयूष चावला ने दिखाया दम, अबूधाबी नाइट राइडर्स को 4 गेंद पहले 4 विकेट से हराया

क्रिकेटIPL Auction 2026: नीलामी में आज बिकने वाले 5 टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए सूची

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेटकौन हैं सलिल अरोरा?, नाबाद 125 रन, 45 गेंद, 11 छक्के और 9 चौके, आईपीएल नीलामी पर होगी करोड़ों की बारिश?

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: संकट में इंग्लैंड, 228 रन पीछे और हाथ में केवल 4 विकेट?, 5वें दिन हारेंगे, एडिलेड में एशेज पर कब्जा रखेगा ऑस्ट्रेलिया?

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: 25 गेंद, 63 रन, 5 चौके और 5 छक्के?, 41 रन देकर 1 विकेट, सुपर हीरो हार्दिक पंड्या, डेल स्टेन ने कहा-सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल किया

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 194 रन पीछे वेस्टइंडीज, 4 विकेट शेष, कैवेम हॉज ने 109 की पारी खेली

क्रिकेटT20 World Cup 2026: 49 दिन बाद टी20 विश्व कप, 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत-श्रीलंका में खेला जाएगा, 2024 के बाद 2026 में फाइनल खेलेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका?

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट