लाइव न्यूज़ :

ICC World Cup-winning women stars: ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं हुआ...!

By विजय दर्डा | Updated: November 10, 2025 05:23 IST

ICC World Cup-winning women stars: नरेंद्र मोदी की हौसला-अफजाई काबिले तारीफ, जय शाह की रणनीति ने बदली है तस्वीर

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. विपरीत परिस्थितियों में खेलते हुए उन्होंने यश हासिल किया है.जश्न का आनंद क्या होता है, यह उनसे अच्छा कौन जान सकता है? यहां तक कि हार के बाद भी हौसला-अफजाई की है.

ICC World Cup-winning women stars: किसी भी गगनचुंबी सफलता के पीछे बड़ी और समर्पित कोशिशें होती हैं. भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ही उन सभी समर्पित शक्तियों को बधाई! महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय बेटियों ने इतना गौरवान्वित किया है कि सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इन बेटियों को हौसला अफजाई के लिए अपने पास बुलाया तो दिल भाव-विभोर हो उठा. मुझे जय शाह का जज्बा याद आने लगा और भारत में महिला क्रिकेट की शुरुआत करने वाली उन सभी खिलाड़ियों की भी याद हो आई जिन्होंने लंबी जिल्लत और परेशानियां झेलीं लेकिन वे अडिग रहीं. ये जीत उन सभी को मुबारक! हमारे प्रधानमंत्री राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. विपरीत परिस्थितियों में खेलते हुए उन्होंने यश हासिल किया है.

जश्न का आनंद क्या होता है, यह उनसे अच्छा कौन जान सकता है? जब भी हमारे देश के बेटे-बेटियों ने कुछ विशेष उपलब्धि हासिल की है तब उन्होंने हौसला-अफजाई की है. ऐसा नहीं है कि अन्य प्रधानमंत्रियों ने नहीं की है लेकिन मोदी जी ने कभी कोई मौका नहीं छोड़ा. यहां तक कि हार के बाद भी हौसला-अफजाई की है.

खेल और खिलाड़ियों के प्रति मोदी जी के सम्मान का एक उदाहरण बताता हूं. बेटियां जब वर्ल्ड कप लेकर पहुंचीं तो तस्वीर खिंचवाने के दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप खुद नहीं पकड़ा बल्कि बेटियों के हाथों में ही रहने दिया. ठीक ऐसा ही दृश्य उस समय भी था जब पुरुष टीम वर्ल्ड कप लेकर उनके पास पहुंची थी.

जिस दिन महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल था, मुझे बार-बार जय शाह याद आ रहे थे क्योंकि अहमदाबाद में मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे कहा था- ‘आप देखो तो! मैं पुरुष और महिला दोनों का विश्व कप लाता हूं!’  जय शाह हमारे गृह मंत्री और राजनीति के धुरंधर रणनीतिकार अमित शाह के बेटे हैं.

एक कहावत है कि बरगद के पेड़ के नीचे बरगद का पौधा पनपना मुश्किल होता है लेकिन जय शाह ने इस कहावत को झूठा साबित किया है. जब वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन बने तो लोगों ने कहा कि ये कौन? कहां से आ गया? लेकिन जय शाह ने साबित किया कि वे अपने पिता की तरह ही चाणक्य जैसी रणनीति जानते हैं.

पूरा परिदृश्य ही बदल दिया. मैं-मैं करने वाले सारे तुर्रम खां को बगल का रास्ता दिखाया और स्पष्ट कर दिया कि बात केवल क्रिकेट की होगी! उनके नेतृत्व संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने सफलता की जो राह पकड़ी है, वह सभी के सामने है लेकिन महिला क्रिकेट को परवान चढ़ाना आसान काम नहीं था.

पुरुष और महिला क्रिकेट की स्थिति कुछ ऐसी थी जैसे कि अमीर घर की बारात और गरीब घर की बारात की होती है. खिलाड़ियों को हर तरह की उपेक्षा, जिल्लत और हर तरह के शोषण का शिकार होना पड़ रहा था. खेल के लिए उन्हें वाजिब फीस नहीं मिलती थी. एयर टिकट के लिए परेशानी होती थी. इनके लिए विशेष बसें भी नहीं होती थीं.

एयरपोर्ट पर कतार में खड़ी रहती थीं.  मैंने देखा है कि वो दौर कैसा था. इसीलिए यह कहने में हर्ज नहीं है कि बेटियों का ये सफर बहुत कठिन रहा है. मैंने डायना एडुल्जी, मिताली राज से लेकर झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना तक को संघर्ष करते देखा है. प्रसंगवश इस बात का जिक्र करना चाहूंगा कि लोकमत समूह ने स्मृति मंधाना की प्रतिभा को काफी पहले पहचान लिया था और गर्व है कि लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द इयर अवार्ड से उन्हें नवाजा था. बहरहाल, जय शाह ने महिला क्रिकेट की स्थितियां बदलने की शुरुआत की है.

अब बेटियों को भी पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं मिलने लगी हैं. मैच फीस भी समान ही मिलने लगी है मगर पुरुषों की तुलना में सालाना कॉन्ट्रैक्ट राशि में अभी भी जमीन-आसमान का अंतर है.  ये भेदभाव क्यों?  उम्मीद है जय शाह इस मामले में भी समरूपता लाएंगे. जय शाह ने भारत में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत की, जिससे घरेलू स्तर पर खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिला.

महिला क्रिकेट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए धनराशि भी उपलब्ध कराई. यह जय शाह का ही नजरिया था कि अक्तूबर 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में अमोल मजूमदार को कमान सौंपी गई. तब भी यह कहा गया कि अमोल ने तो कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं खेला तो उन्हें कोच बनाना कहां तक सही है?

मगर जय शाह ने इन आलोचनाओं की परवाह नहीं की. अमोल मजूमदार पर पूरा भरोसा किया गया और उसका प्रतिफल सामने है. महिला क्रिकेट का विश्व कप अपने नाम करके हरमनप्रीत कौर की टीम ने भारत की बेटियों के लिए नया रास्ता तैयार किया है. अब गांव-गांव में लड़कियों का क्रिकेट भी वैसे ही मशहूर हो जाएगा जैसे कि हमारे बेटे क्रिकेट खेलते हैं.

और हां, जीत के इस शानदार मौके पर मैं भारतीय महिला क्रिकेट की नींव के पत्थरों को भी बधाई देना चाहूंगा. नींव मजबूत करने वाली ये खिलाड़ी हैं: शांता रंगास्वामी, डायना एडुल्जी, अंजुम चोपड़ा, मिताली राज, पूर्णिमा राव, झूलन गोस्वामी, नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी, वेद कृष्णमूर्ति और शिखा पांडे. इन खिलाड़ियों के संघर्ष का ही प्रतिफल है कि आज हमारी बेटियों ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि लोग गर्व से कहें : म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के...?

बेटियों की जीत के जश्न के इस मुबारक मौके पर पूरे देश से एक बात कहना चाहूंगा कि बेटियों की प्रतिभा पहचानें, उनके कौशल में निखार लाने के लिए संसाधन जुटाएं और उनके लिए अवसर उपलब्ध कराएं तो वो देश का नाम और रौशन कर सकती हैं.

बेटियांहमारी शक्तिपुंज हैं,हमारे गौरव की गूंज हैं.खुला आकाश देकर तो देखो,नभ का सितारा हैं बेटियां,नील गगन की अनुगूंज हैं!

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपटीम इंडियाबीसीसीआईआईसीसीनरेंद्र मोदीजय शाहदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारतVIDEO: वाशिंगटन के साथ 'ठंडे' रिश्तों के बीच, पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी से लगाया गले

भारतवाराणसी में आरती, हाथ से पेंटिंग, रेत पर कलाकृति: भारत में व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के लिए ये तैयारी, VIDEO

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

क्रिकेटजो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाकर महान खिलाड़ियों के एलीट ग्रुप में हो गए शामिल

क्रिकेट'जिन्होंने अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया, वो रोहित-कोहली के भविष्य का तय कर रहे...,' हरभजन सिंह का बयान ने रिटायरमेंट की खबरों को दी हवा

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA, 2nd ODI: मारक्रम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी से दक्षिण अफ्रीका जीता, सीरीज 1-1 बराबर की