लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: लगातार सुर्खियों में बना हुआ है आईपीएल

By अयाज मेमन | Updated: May 24, 2020 09:29 IST

कुछ लोग तो  टी20 विश्व कर से ज्यादा तरजीह आईपीएल को दे रहे हैं। यदि आईपीएल रद्द होता है तो करीबन तीन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदाज है। बीसीसीआई के लिए यह बड़ा झटका होगा।

Open in App

सत्र में आईपीएल होगा और आईसीसी का अगला चेयमैन कौन होगा? इस सप्ताह ये दोनों मुद्दे चर्चा में रहे। मजे की बात ये है कि ये दोनो चीजें भारतीय क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं। कोविड-19 के चलते आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुके हैं। लेकिन फिर भी इसके आयोजन को लेकर चर्चा जारी है।

अप्रैल और मई में होने वाली इस क्रिकेट लीग का आयोजन मुश्किल ही है। लेकिन खिलाड़ी, प्रबंधन और जानकार इसके आयोजन को लेकर सकारात्मक हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और माइकल आथर्टन ने अपने कॉलम में आईपीएल की चर्चा की।

आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने पर्दे के पीछे की गतिविधियां जारी रखी हैं। हाल के दिनों में इसको लेकर काफी सकारात्कम खबरें भी बाहर आईं। भारत में ही इसे कराए जाने की कोशिश है। लेकिन मामला अगर-मगर में अटका है। स्थितियां बेहतर नहीं होने पर वर्ष 2009 और 2014 की तरह इसे बाहर कराए जाने का प्रयास भी हो सकता है। 

कुछ लोग तो  टी20 विश्व कर से ज्यादा तरजीह आईपीएल को दे रहे हैं। यदि आईपीएल रद्द होता है तो करीबन तीन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदाज है। बीसीसीआई के लिए यह बड़ा झटका होगा। साथ ही इसका खामियाजा अन्य देशों को भी भुगतना पड़ सकता है।

हालांकि कुछ लोग इसके खिलाफ भी हैं, जैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर। बॉर्डर ने इसे धन कमाने का धंधा करार दिया है। हालांकि साढ़े तीन हजार करोड़ का झटका छोट नहीं है। टी20 विश्व कप को स्थगित करने पर नुकसान कम होगा। ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश करने की संभावना नहीं के बराबर है। इस वर्ष टी20 विश्व कप होने पर रिस्पांस कम ही मिलेगा। इससे बेहतर तो इसे वर्ष 2022 तक स्थगित करने का फैसला योग्य होगा। ऐसा यदि होने पर आईपीएल के आयोजन की संभावना बढ़ जाएगी। 

दूसरी बात क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सौरव गांगुली को आईसीसी चेयरमैन बनाने की वकालत की है। शशांक मनोहर का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। हालांकि स्मिथ के बयान को क्रिकेट द. अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेजानी ने व्यक्तिगत करार दिया है। लेकिन साथ ही उन्होंने भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने पर बल दिया है। हालांकि सचाई यह है कि गांगुली आईसीसी में काम करने को लेकर इच्छुक नहीं बताए जाते हैं। बीसीसीआई ने गांगुली के चेयरमैन के रूप में कार्यकाल बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जाहिर है कि सभी की निगाहें इसी मामले पर होंगी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020सौरव गांगुलीआईसीसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री पोस्टर से PAK कप्तान सलमान अली आगा को हटाया, PCB ने किया रिएक्ट

क्रिकेटICC T20 World Cup 2026: जानिए टिकट रिलीज़ की तारीख, कीमत, कैसे बुक करें और भी बहुत कुछ

क्रिकेटअंडर19 क्रिकेट विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व विजेता बनाएंगे भारत, श्रीलंका और चीन के खिलाड़ी?, देखिए 15 सदस्यीय टीम

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 2nd Test: कंधे में चोट लगने से पहले कमाल की गेंदबाजी, 32 रन देकर 4 विकेट, 205 पर ढेर वेस्टइंडीज, 181 रन पीछे न्यूजीलैंड, हाथ में 10 विकेट

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 10 ओवर, 41 रन और 4 विकेट, कुलदीप यादव ने किया कमाल

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

क्रिकेट16 गेंद… और तूफान! हार्दिक पांड्या ने SA के खिलाफ मचा दिया कोहराम

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई 6वीं फिफ्टी, 42 गेंदों में खेली 73 रनों की पारी

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I Score: 120 गेंद, 231 रन, 5 विकेट, 26 चौके और 10 छक्के, अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की 'बमबारी'