लाइव न्यूज़ :

प्रकाश बियाणी का ब्लॉग: अब गोल्डबंदी की तैयारी कर रही सरकार!

By Prakash Biyani | Updated: November 1, 2019 09:10 IST

गौरतलब है कि सोना खपत के मामले में दुनिया में हमारा क्र म दूसरा है, पर सोना संग्रहण में भारतीय परिवार सबसे अव्वल है. अनुमान लगाया गया है कि भारतीयों के पास 25000 टन से ज्यादा सोना है जिसका मूल्य होता है 1.5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1500 अरब रुपए). अब इसमें से कितना बिना बिल का सोना है, यह तो कोई नहीं जानता पर नोटबंदी की तरह गोल्डबंदी करके इसे पकड़ना आसान नहीं है.

Open in App

कालेधन का पीछा करते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार नोटबंदी के बाद अब गोल्डबंदी की तैयारी कर रही है. खबर है कि सरकार गोल्ड एमनेस्टी स्कीम लाएगी. इसके तहत जिनके पास निर्धारित सीमा से ज्यादा बिना बिल का सोना है, उन्हें एक मौका मिलेगा कि वे इसे उजागर करें.

इस कथित कालेधन की धुलाई का खर्च (टैक्स) कितना होगा और कितना समय मिलेगा यह गोल्ड एमनेस्टी स्कीम की लांचिंग के बाद पता चलेगा. फिलहाल बिना पूछताछ सोना रखने की सीमा है- विवाहित महिला 500 ग्राम, अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम. संभावना है कि गोल्ड एमनेस्टी स्कीम की लांचिंग के साथ सोना रखने की यह सीमा बढ़े.

गौरतलब है कि सोना खपत के मामले में दुनिया में हमारा क्र म दूसरा है, पर सोना संग्रहण में भारतीय परिवार सबसे अव्वल है. अनुमान लगाया गया है कि भारतीयों के पास 25000 टन से ज्यादा सोना है जिसका मूल्य होता है 1.5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1500 अरब रुपए). अब इसमें से कितना बिना बिल का सोना है, यह तो कोई नहीं जानता पर नोटबंदी की तरह गोल्डबंदी करके इसे पकड़ना आसान नहीं है.

नोटबंदी में पुराने नोट निश्चित समय के बाद कागज के टुकड़े हो जाते इसलिए उन्हें एक्सचेंज करवाना मजबूरी थी, पर सोने के साथ ऐसा नहीं होगा. जो लोग बिना बिल का सोना गोल्ड एमनेस्टी स्कीम में उजागर नहीं करेंगे उनके लिए सोना मूल्यहीन होने का खतरा नहीं है, खतरा है पकड़े जाने का. 

यह भी गौरतलब है कि उनमें से अधिकांश को यह सोना अपने पुरखों से मिला है. इसी तरह भारतीय महिलाओं के पास भी स्त्नीधन के रूप में निर्धारित सीमा से ज्यादा बिना बिल का सोना है, पर यह ब्लैक मनी नहीं है. सवाल यह भी है कि सरकार देश के लगभग 30 करोड़ परिवारों में से उन परिवारों को कैसे चिह्न्ति करेगी जिनके पास बिना बिल का सोना है?

तो क्या होगा? आयकर या मनी लांड्रिंग की शंका में छापा पड़ेगा तो बिना बिल का वह सोना जब्त होगा जिसे गोल्ड एमनेस्टी स्कीम के तहत उजागर नहीं किया जाएगा.

वस्तुत: गोल्ड एमनेस्टी स्कीम ‘कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना’ है. यह स्कीम यूं तो सारे देश में लागू होगी पर मंदिरों और सार्वजनिक ट्रस्टों का सोना ही सिस्टम में लौटेगा. देश के प्रमुख मंदिरों के पास कई-कई टन सोना है. अभी यह सवाल भी अनुत्तरित है कि इन मंदिरों पर गोल्ड एमनेस्टी स्कीम कैसे लागू होगी?

चाहे जो हो, नोटबंदी के बाद गोल्डबंदी कालेधन पर सरकार का दूसरा बड़ा प्रहार होगा जो गोल्ड और ज्वेलरी मार्केट को बदलेगा. इसमें बहुसंख्यक निम्न मध्यमवर्गीय और निर्धन परिवार जिनके पास निर्धारित सीमा से कम सोना है, निश्चिंत रहेंगे और अमीरों की फजीहत होगी. 

टॅग्स :सोने का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSilver Price Today: चांदी की कीमत 8,951 रुपये बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किग्रा, टूटे सभी रिकॉर्ड

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: कहां सस्ता, कहां महंगा मिल रहा तेल? जानिए सभी शहरों के दाम

कारोबार1 जनवरी 2026 से होंगे 9 बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा इसका असर

कारोबारनए साल 2026 में लगेगा झटका, रेनो इंडिया वाहन के दाम 2, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर 2 और मर्सिडीज-बेंज इंडिया वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

कारोबारआधार-पैन लिंकिंग 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य, आखिरी मिनट की गाइड के साथ जानें यह क्यों ज़रूरी है

कारोबारवैश्विक बाजारों की उथल-पुथल के बीच Zest AMC का दमदार प्रदर्शन, 2024 में 72.4% ऑडिटेड रिटर्न के साथ?