नई दिल्ली, 25 जून: Yamaha Aerox को भारत में फिर देखा गया है। इस स्कूटर को इससे पहले साल 2018 के जनवरी में देखा गया है। इस स्कूटर को अगर देखें तो ऐसा लगता है कि Yamaha अब इस स्कूटर को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Yamahaभारत में अपने आप को बेहतर ब्रांड के रूप में पेश करना चाहती है। कंपनी इसके लिए भारत में महंगे बाइक्स के जगह मास-मार्केट मॉडल्स को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। इसी वजह से Yamaha भारत में महंगे बाइकों को छोड़ भारतीयों के पसंदीदा सेगमेंट पर ध्यान दे रही है।
Aerox 155 की बात करें तो ये एक प्रीमियम स्कूटर है जो 5.8 इंच का इंस्ट्रूमेंटल डिस्प्ले, ट्वीन एलईडी लैंप, मोबाइल चार्जर, कीलेस इग्नीशन और सिंगल चेनल ABS से लैस है। इस स्कूटर में वही इंजन लगा है जो Yamaha R15 v3 में लगा है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्कूटर की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी रहेगी। Aerox 155 का इंजन 14.8bhp का पावर और 13.8 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। ये फिलहाल भारत के किसी भी 150cc के स्कूटर जैसेAprila SR 150 और Vespa 150 की तुलना में काफी तगड़ा परफॉर्मेंस कर सकती है।
इन फीचर्स के वजह से इस स्कूटर की कीमत बाजार में पहले से उपलब्ध स्कूटरों से मेंहगी होगी और शायद इसी मेंहगे कीमत के वजह से इस स्कूटर की लॉन्चींग में दिक्कत का सामना करना पर रहा है। एक अनुमान के अनुसार Yamaha Aerox 155 की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है।
देखा जाय तो भारत में 150cc सेगमेंट की स्कूटर पहले से ही कम बिकती है, ऐसे में ये दिलचस्प होगा की Yamaha इस स्कूटर के कीमत को किस प्रकार से पेश करेगी।