यमाहा ने लॉन्च की दो नई बाइक, अभी भी है देश की सबसे सस्ती 250सीसी मोटरसाइकल

By रजनीश | Published: July 28, 2020 10:33 AM2020-07-28T10:33:38+5:302020-07-28T10:33:38+5:30

अगर आप भी कम्यूटर बाइक चेंज करना चाहते हैं और ज्यादा पॉवरफुल और नई बाइक खरीदना चाहते है तो यमाहा की दो बाइक में से आप अपने लिए बेहतरीन बाइक चुन सकते हैं।

BS6 Yamaha FZ 25, FZS 25 launched priced from Rs 1.52 lakh | यमाहा ने लॉन्च की दो नई बाइक, अभी भी है देश की सबसे सस्ती 250सीसी मोटरसाइकल

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsयमाहा की दोनों बाइक्स फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ नए बीएस6 249cc एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती हैं।यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकल के नए मॉडल की कीमत भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन ये अभी भी देश में सबसे सस्ती 250cc इंजन क्षमता वाली बाइक हैं।

बाइक निर्माता कंपनी यमाहा (Yamaha) ने अपनी दो बाइक FZ 25 और FZS 25 को नए एमिशन नॉर्म्स बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत भी अब पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो गई है। एफजेड 25 की कीमत 1.52 लाख रुपये है। यह बाइक अपने पुराने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 15 हजार रुपये महंगी है। वहीं नई एफजेडएस 25 का दाम 1.57 लाख रुपये है। इसकी कीमत भी पुराने मॉडल के मुकाबले 5 हजार रुपये ज्यादा है। 

यमाहा की इन बाइक्स को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इन दोनों ही बाइक्स से फरवरी में ही पर्दा उठा दिया गया था और अप्रैल से इनकी बिक्री होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इनकी लॉन्चिंग में देरी हुई। 

कलर
यामाहा FZ 25 बाइक दो कलर ऑप्शन मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है। वहीं FZS 25 तीन कलर ऑप्शन पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू के साथ उपलब्ध है।

इंजन/पॉवर
ये दोनों बाइक्स फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ नए बीएस6 249cc एयर-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती हैं। यह इंजन 8,000rpm पर 20.8ps की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों ही बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है। FZ 25 का वजन (कर्ब वेट) 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।

फीचर्स
बाइक के नए मॉजल में मल्टी-फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच और साइड स्टैंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। बात करें FZS-25 की तो इसमें में लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स मिलते हैं।

सबसे सस्ती 250सीसी बाइक
यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकल के नए मॉडल की कीमत भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन ये अभी भी देश में सबसे सस्ती 250cc इंजन क्षमता वाली बाइक हैं। 

बाजार में इनकी टक्कर में आने वाली बजाज डॉमिनार 250 का दाम 1.60 लाख रुपये है। सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर एसएफ250 की कीमत 1.65 लाख और 1.76 लाख रुपये है।

Web Title: BS6 Yamaha FZ 25, FZS 25 launched priced from Rs 1.52 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे