उत्तर प्रदेश के बनारस में मेजदार घटना देखने को मिली जहां एक शख्स ने अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल के नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा कि पढ़ कर हंसी आ जाए। दरअसल नई मोटरसाइकल खरीदने के बाद उसका नंबर जब तक नहीं मिल पाता तो आमतौर पर वहां A/F (आवेदन किया है / Applied for) लिखा जाता है। लेकिन शख्स ने अपनी बुलेट के नंबर प्लेट पर लिखा था 'आई त लिखाई।' यह भोजपुरी भाषा में लिखा गया है जिसका मतलब आप ये समझ सकते हैं कि जब नंबर आ जाएगा तब लिखा जाएगा।
वाहन चेकिंग के दौरान जब इस नंबर प्लेट पर भेलपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय की नजर गई तो उन्होंने इसका कारण बाइक चालक से पूछा तो उसने बताया कि रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से अभी उसे नंबर नहीं मिला है। इंस्पेक्टर ने जांच की पता लगा कि बाइक 6 महीने पुरानी है। नंबर मिलने में इतना समय नहीं लगता।
पुलिस ने बाइक को सीज करने का फैसला किया लेकिन उस दौरान बाइक छोड़ने के लिये पुलिस के पास कई प्रभावशाली लोगों के फोन आने लगे फिर भी बाइक नहीं छोड़ी गयी। और भेलपुर पुलिस टीम ने उसी अंदाज में भोजपुरी भाषा में ही जवाब देते हुये नंबर प्लेट पर लिख दिया 'जब लिखाई तबै थाने से जाई।' मतलब कि जब रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाये तब अपनी बाइक वापस ले जाना।