लाइव न्यूज़ :

ये हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट, जानें इन कारों की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 30, 2018 1:31 PM

अप्रैल 2018 में भी गाड़ियों के नए मॉडल्स लॉन्च होंगे। आइए, एक नज़र डालते हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों पर और जानते हैं इनकी खासियत।

Open in App

भारतीय ऑटोमोबिल इंडस्ट्री में हर रोज़ कुछ ना कुछ नया हो रहा है। साल 2018 की शुरुआत से लेकर अभी तक का वक्त ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा ही रहा है और अप्रैल 2018 में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। अप्रैल 2018 में भी गाड़ियों के नए मॉडल्स लॉन्च होंगे। आइए, एक नज़र डालते हैं अप्रैल 2018 में लॉन्च होने वाली कारों पर और जानते हैं इनकी खासियत।

Ford Freestyle

Ford India इस महीने अपनी नई क्रॉसओवर Ford FreeStyle को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। ये एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है जिसे Ford Figo हैचबैक की तर्ज पर तैयार किया गया है। Ford Freestyle में एडिशनल बॉडी क्लैडिंग और कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। Ford Freestyle में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, रूफ रेल, नया बंपर लगाया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और SYNC3 की सुविधा है।

Ford Freestyle 1.5-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर ड्रैगन सीरीज़ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Ford Freestyle का मुकाबला Hyundai i20 Active, Toyota Etios Cross, Honda WR-V और Fiat Urban Cross से होगा। कार की अनुमानित कीमत 6-8 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

2018 Bentley Continental GT

2018 Bentley Continental GT को भी अप्रैल 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। पहले इसे मार्च में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन किसी कारण से ये मार्च में लॉन्च नहीं हो पाई। न्यू-जेनेरेशन 2018 Bentley Continental GT को नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और इसमें कई अपग्रेड भी किए गए हैं। 2018 Bentley Continental GT में 6.0-लीटर, V12 इंजन लगा होगा जो 626 बीएचपी का पावर और 900Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड DSG ट्रांसमिशन लगाया गया है। 2018 Bentley Continental GT की टॉप स्पीड 333 किलोमीटर प्रति घंटे है और इसी भारत में अनुमानित कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

2018 BMW X3

2018 BMW X3 19 अप्रैल को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। 2018 BMW X3 के न्यू-जेनेरेशन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इस लग्ज़री एसयूवी में बड़े ग्रिल, नया बंपर और बड़े एयर इनटेक लगाए गए हैं। इसके अलावा नया एलईडी हेक्सागोनल फॉग लैंप, फुल एलईडी हेडलैंप, नया एलईडी 3डी टेललाइट लगा होगा। इसके अलावा केबिन में भी बदलाव किए गए हैं। 2018 BMW X3 में जेस्चर कंट्रोल, नया iDrive यूज़र इंटरफेस, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसी सुविधा है। 2018 BMW X3 में 2.0-लीटर और 3.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी। इसके पेट्रोल वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा। 2018 BMW X3 की अनुमानित कीमत 50-60 लाख रुपये बताई जा रही है।

टॅग्स :बीएमडब्ल्यू एक्स3फोर्ड फ्रीस्टाइलनई कार
Open in App

संबंधित खबरें

हॉट व्हील्सफोर्ड की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 1.25 लाख तक घटाई कीमत

हॉट व्हील्सबना रहे हैं कार खरीदने का प्लान तो जून में आ रही हैं ये शानदार कार, ये है डिटेल

हॉट व्हील्सभारत में जल्द लॉन्च होगी इलैक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 540 किलोमीटर

हॉट व्हील्सकम खर्चे में घूमें ज्यादा, एक लीटर पेट्रोल में चलेगी 36 किमी, जल्द होगी है लॉन्च

हॉट व्हील्समहिंद्रा की प्रीमियम डीलरशिप चैनल के ज़रिए बिकेगी नई एसयूवी Alturas G4

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें