अप्रैल 2018 में TVS की कुल बिक्री में 24 फीसदी का उछाल दर्ज

By सुवासित दत्त | Published: May 2, 2018 04:41 PM2018-05-02T16:41:00+5:302018-05-02T16:41:00+5:30

कंपनी के अनुसार अप्रैल 2018 में कुल  3,04,795 यूनिट्स बिके हैं। वहीं अप्रैल 2017 में ये आंकड़ा 2,46,310 यूनिट्स का था। 

TVS Registers 24 Per Cent Increase In Its Overall Sales | अप्रैल 2018 में TVS की कुल बिक्री में 24 फीसदी का उछाल दर्ज

अप्रैल 2018 में TVS की कुल बिक्री में 24 फीसदी का उछाल दर्ज

अप्रैल 2018 की बिक्री में TVS मोटर कंपनी ने 24 फीसदी  का उछाल दर्ज किया है। कंपनी के अनुसार अप्रैल 2018 में कुल  3,04,795 यूनिट्स बिके हैं। वहीं अप्रैल 2017 में ये आंकड़ा 2,46,310 यूनिट्स का था। 

बाइक्स की बात करें तो अप्रैल 2017 में कंपनी ने कुल 99,890 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं अप्रैल 2018 में ये आकड़ा  1,31,704 यूनिट्स तक पहुंच गया है। ये आंकड़ा पिछले साल से 31.8 फीसदी ज्यादा है। 

महंगी हुई TVS Apache RR 310, जानें क्या है नई कीमत

वहीं स्कूटर्स  की बात की जाए तो अप्रैल 2017 में कंपनी ने 81,443 यूनिट्स स्कूटर की बिक्री की थी जो इस साल अप्रैल में बढ़कर 89,245 यूनिट्स तक पहुंच गया है । पिछले साल के मुकबले ये आकंड़ा 9.6 फीसदी ज्यादा है। 

TVS Ntorq: जानें इस स्कूटर से जुड़ी खास बातें, कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अप्रैल 2018 में कुल 61,798 यूनिट्स को निर्यात किया है। जो पिछले साल 40,221 यूनिट्स था। ये पहले साल के मुकाबले 53.6% ज्यादा है।

TVS Apache RTR 200 4V का एबीएस वर्जन लॉन्च, कीमत 1,07 लाख रुपये

थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में भी कंपनी ने अच्छा कारोबार किया है। अप्रैल 2018 में कंपनी ने थ्री-व्हीलर्स के कुल 11,377 यूनिट्स बेचे। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 5,303 यूनिट था। इस सेगमेंट में कंपनी ने 114.5 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है।

Web Title: TVS Registers 24 Per Cent Increase In Its Overall Sales

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे