TVS Apache RTR 200 4V का एबीएस वर्जन लॉन्च, कीमत 1,07 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: February 3, 2018 11:09 AM2018-02-03T11:09:26+5:302018-02-03T11:10:13+5:30

TVS Apache RTR 200 4V के डुअल-चैनल एबीएस वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V ABS Launched In India; Priced At ₹ 1.07 Lakh | TVS Apache RTR 200 4V का एबीएस वर्जन लॉन्च, कीमत 1,07 लाख रुपये

टीवीएस अपाचे

TVS ने अपनी मशहूर बाइक Apache RTR 2004V को डुअल-चैनल एबीएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RTR 200 4V ABS की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल, TVS Apache RTR 200 4V के कार्ब्यूरेटेड वर्जन को ABS से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक मे लगे ABS सिस्टम को रेस ट्रैक पर टेस्ट कर तैयार किया गया है।

डिजाइन के मामले में TVS Apache RTR 200 4V के ABS वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 199 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, इंजन लगा है जो 20.2 बीएचपी का पावर और 18.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक अधिकतम 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.95 सेकेंड में पकड़ लेती है।

फिलहाल, TVS Apache RTR 200 4V के अन्य वेरिएंट भी बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें एक फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन, कार्ब्यूरेटेड वर्जन, TVS Remora टायर्स वर्जन और Pirelli टायर्स वर्जन और अब नॉन-एबीएस और एबीएस वर्जन शामिल है। ये 200 सीसी सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। TVS ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भी कई नए प्रोडक्ट्स शोकेस करने वाली है।

Web Title: TVS Apache RTR 200 4V ABS Launched In India; Priced At ₹ 1.07 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे