लाइव न्यूज़ :

पलक झपकते ही गायब हो जाती हैं ये 5 कारें, देखें इन सुपरकार्स की तस्वीरें

By रजनीश | Updated: July 27, 2020 06:30 IST

कई बड़े स्टार्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन और उनके बच्चों को आपने सुपर बाइक्स और सुपरकार्स बाइक्स चलाते हुए देखा होगा। सामने से नहीं तो उनके वीडियो देखे होंगे। लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है ये हमें आमतौर पर देखने को नहीं मिलती।

Open in App
ठळक मुद्देलैंबॉर्गिनी हरकेन ईवीओ कार का ऑल व्हील ड्राइव पहले से ही मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने इसका रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) वेरिएंट लॉन्च किया है।रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज को कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.2 करोड़ रुपये है।

सुपर बाइक्स और सुपरकार्स को लेकर कुछ लोगों में अलग ही दीवानगी होती है। इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि सबके बजट में इनको खरीद पाना संभव नहीं होता। यदि महंगी होने के चलते खरीद नहीं सकते तो कम से कम इनके फीचर्स के बारे में तो जान ही सकते हैं। सड़क से गुजरती हुई सुपरकार्स को देखते हुए जल्दी नजर नहीं हटती लेकिन स्पीड की महारथी सुपर कार कब आंखों से ओझल हो जाती है पता ही नहीं चलता। वो तो कहिए कि कई जगहों पर सड़क खराब होने और ट्रैफिक के चलते इनका स्पीड में चल पाना संभव नहीं होता इसलिए हम इन्हें देख भी लेते हैं। 

एक बात और ध्यान देने वाली है कि इन सुपर बाइक्स और सुपरकार्स से लंबी दूरी का सफर करना भी आसान नहीं होता इसलिए जिनके पास होती भी है वो शौक के लिए कुछ दूर निकलते हैं। तो हम आपको भारत में लोकप्रिय 5 सुपरकार्स के बारे में बता रहे हैं-

Lamborghini Huracan EVO RWDलैंबॉर्गिनी हरकेन ईवीओ कार का ऑल व्हील ड्राइव पहले से ही मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने इसका रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) वेरिएंट लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 3.22 करोड़ रुपये है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट इसलिए लॉन्च किया गया जिससे रेस ट्रैक पर इसकी परफॉर्मेंस का एक बेहतर अंदाजा लगाया जा सके। 3.3 सेकेंड में यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसमें 610 HP वाला 5.2 लीटर V10 इंजन दिया गया है।

Porsche 911 Carrera Sपोर्शे कंपनी ने इस कार को साल 2019 में लॉन्च किया था और इस सुपरकार ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। यह कैब्रियोलेट वेरिएंट में भी मौजूद है। जिसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये है। इस गाड़ी को 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में करीब 3.6 सेकंड का वक्त लगता है। हाल ही में कंपनी ने इसका Turbo S वेरिएंट भी पेश किया है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 2.7 सेकंड का वक्त लगता है।

Aston Martin DB11भारतीय बाजार में एस्टन मार्टिन लाइन-अप की सबसे महंगी कार डीबी11 है। इसकी कीमत 4.27 करोड़ रुपये है। इस गाड़ी में 5.2 लीटर का V12 इंजन लगा है। यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। एस्टन मार्टिन अपनी DB11 का ही सक्सेसर मॉडल DBS Superleggera को इस साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Rolls Royce Cullinan Black Badgeरॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज को कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.2 करोड़ रुपये है। रॉल्स रॉयस कंपनी की कारें वैसे तो अपनी लग्जरी के लिए जानी जाती हैं लेकिन रॉल्स रॉयस की कलिनन कार रफ्तार और लग्जरी के मामले में किसी भी दूसरी गाड़ी से कम नजर नहीं आती। इसीलिए इसको सुपरकार की कैटेगरी में रखा गया है। 

इस गाड़ी की बनावट और इसके फीचर्स दुनियाभर की महंगी से महंगी गाड़ियों में भी देखने को नहीं मिलते। इसमें V12 6.75 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो कि 592 bhp की पावर देता है और यह 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.9 सेकंड का वक्त लेती है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी कुछ महीनों पहले ही रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदा है।

Lamborghini Aventador SVJलैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर एसवीजे कार को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये से अधिक है। इसकी कीमत Aventador S से भी ज्यादा है। इस कार की बड़ी खासियतों में से एक इसका 6.5 लीटर V12 इंजन है। यह इंजन 770bhp की पावर देता है। इसी वजह से यह 0 से 100 kmph की रफ्तार 2.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इस गाड़ी में कार्बन फाइबर के ज्यादा इस्तेमाल से इसकी कीमत भी महंगी हुई है। 

टॅग्स :कार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें