कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन कई देश के इलाकों में लोग बेवजह बाहर न निकलने के नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रविवार के दिन गुजरात पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 10,000 से अधिक वाहनों को सीज किया है।
एचटी ऑटो की खबर के मुताबिक गुजरात पुलिस ने लॉकडाउन नियमों को तोड़ने पर शनिवार को 2,715 लोगों की एफआईआर दर्ज की और कॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 962 लोगों पर केस दर्ज हुए।
24 मार्च से लागू हुआ लॉकडाउन अपने दूसरे चरण में फिलहाल 3 मई तक चलेगा। लॉकडाउन 2.0 के लिए सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सिर्फ ऐसे प्राइवेट वाहनों को चलाने की इजाजत है जो मेडिकल और वेटनरी केयर से जुड़े, जरूरी सामानों की आपूर्ति करने से जुड़े हैं।
किसी इमरजेंसी की स्थिति में चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित दो लोगों को चलने की इजाजत दी जा सकती है और दो-पहिया वाहन में सिर्फ ड्राइवर को चलने की इजाजत दी जा सकती है।
नोएडा पुलिस और पुडुचेरी पुलिस ने भी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई वाहनों को जब्त किया और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कुल 624 वाहनों की चेकिंग की जिसमें 169 वाहनों का चालान काटा गया।