जापान की कंपनी भारत में नई Mitsubishi Outlander को लॉन्च करने जा रही है। Mitsubishi Outlander का भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। कंपनी ने नई Mitsubishi Outlander की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही नई Mitsubishi Outlander कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। इससे साफ हो गया है कि नई Mitsubishi Outlander को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि Mitsubishi Outlander की बिक्री भारत में साल 2014 में बंद कर दी गई थी। लेकिन, ये एसयूवी भारतीय बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर रही है। नई Mitsubishi Outlander को CBU यूनिट के तौर पर भारत लाया जाएगा और इसकी कीमत 29-30 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
नई Mitsubishi Outlander एक 7-सीटर एसयूवी है जिसका सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली Honda CR-V से होगा। नई Mitsubishi Outlander को कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर और नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी एलिमेंट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बोल्ड ग्रिल और डुअल स्लैट ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा कार में साइड बॉडी क्लैडिंग, एलॉय व्हील भी लगाया गया है।
भारत में Mitsubishi Outlander की बुकिंग शुरू, जानें इस एसयूवी की खासियत
नई Mitsubishi Outlander सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इस एसयूवी में 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर, MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 167ps का पावर और 222Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स से लैस किया गया है।
फोटो क्रेडिट: TeamBHP.com