भारत में Mitsubishi Outlander की बुकिंग शुरू, जानें इस एसयूवी की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: April 24, 2018 03:40 PM2018-04-24T15:40:54+5:302018-04-24T15:40:54+5:30

Mitsubishi Outlander  में 2.4-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा।

Mitsubishi Outlander Bookings Open In India | भारत में Mitsubishi Outlander की बुकिंग शुरू, जानें इस एसयूवी की खासियत

भारत में Mitsubishi Outlander की बुकिंग शुरू, जानें इस एसयूवी की खासियत

Mitsubishi Outlander की एक बार फिर भारत में वापसी होने जा रहीहै। कंपनी ने Mitsubishi Outlander  की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। हालांकि, इसे लॉन्च कब किया जाएगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। Mitsubishi Outlander एक CBU (Complete Built UP) यूनिट होगी जिसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

Mitsubishi Outlander एक 7-सीटर एसयूवी होगी जिसे monocoque चैसि पर तैयार किया जाएगा। साथ ही इसे नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी एलिमेंट्स, बोल्ड ग्रिल लगाया गया है।

Mitsubishi Outlander  की लंबाई 4,695mm, चौड़ाई 1,810mm और ऊंचाई 1,710mm है। वहीं. इसका व्हीलबेस 2,670mm और ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। कार में 6.1-इंच सेंट्रल डिस्प्ले, रॉकफोर्ड ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mitsubishi Outlander  में 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Mitsubishi Outlander  में 2.4-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 167 बीएचपी का पावर और 222Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स लगा होगा। साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव की भी सुविधा होगी।

Web Title: Mitsubishi Outlander Bookings Open In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे