लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार नई Audi Q5 के भारत में लॉन्च होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नई Audi Q5 को 18 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई ऑडी क्यू5 को कंपनी की लाइन-अप में Q7 और Q3 के बीच रखा जाएगा। Audi Q3 की अनुमानित कीमत 48 लाख रुपये से लेकर 56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बताई जा रही है।
कंपनी ने अभी तक Audi Q5 के इंजन स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, खबर है कि इसमें 190 बीएचपी, 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा. इसके अलावा ये 252 बीएचपी, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर, V6 डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आ सकती है। ये दोनों वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Audi Q7 में भी किया जाता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इसके अलाव इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगा होगा।
नई Audi Q5 को फॉक्सवैगन के MLV Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो पिछले मॉडल से थोड़ा हल्का है। हालांकि, अगर डिजाइन की बात की जाए तो ये दिखने में पिछले मॉडल से बहुत अलग नहीं है। ऑडी क्यू5 में वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन-कार वाईफाई हॉटस्पॉट और एक 8.3-इंच फ्री स्टैंडिंग स्क्रीन लगा होगा।
भारत में Audi Q5 का मुकाबला BMW X3, Mercedes GLC और हाल ही में लॉन्च हुई Volvo XC60 से होगा।