ह्युंडई अपनी नई फैमिली कार भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसे Hyundai AH2 कोडनेम दिया है। इस कार को Hyundai Santro का नया अवतार बताया जा रहा है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इस कार के नाम पर आखिरी मुहर नहीं लगाई है। कंपनी ने इस कार के 'नामकरण' के लिए आम जनता को सुझाव देने को कहा है।
कंपनी ने Hyundai AH2 एक ऑनलाइन नामकरण सेरमनी का आयोजन किया है। कंपनी ने अपने फैंस से नई कार के 'नामकरण' के लिए सुझाव मांगा है। अगर कंपनी को आपके द्वारा सुझाया नाम पसंद आता है तो आपको उपहार स्वरूप नई Hyundai AH2 भी मिलेगी। कंपनी ने इस कार के स्केच को भी जारी कर दिया है।
Hyundai Santro को पहली बार साल 1998 में लॉन्च किया गया था। Hyundai Santro को भारत में काफी पसंद किया जाता था। 16 साल बाद साल 2014 में Hyundai Santro की भारत में बिक्री बंद कर दी गई थी। Hyundai Santro का तब बाज़ार में मुकाबला Daewoo Matiz, Tata Indica और Maruti Suzuki WagonR जैसी कारों से था। Hyundai Santro को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाता था और कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता था।
Hyundai AH2 के 'नामकरण' के लिए अगले 45 दिनों तक सुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद ही इस कार के आधिकारिक नाम की घोषणा की जाएगी।