मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट को बाजार में आए 15 साल पूरे हो गए। इस दौरान कंपनी के इस मॉडल की 22 लाख से अधिक कारें बिकीं।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी कि वर्ष 2005 में पेश स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार श्रेणी को शुरू किया और एक अच्छी विरासत कायम की है।
इन 15 साल में इसकी 22 लाख से अधिक यूनिट बिकीं और यह अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट थर्ड जेनरेशन मॉडल ने भी 2019-20 में प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में करीब 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट साल 2005 में पहली बार लॉन्च की गई थी। तब से अब तक इसके 3 जेनरेशन लॉन्च हो चुके हैं। साल 2018 में स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया।
मॉडलयह कार सुजुकी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही। यह कार LXI, VXI, VXI AGS, ZXI, ZXI AGS, ZXI+, ZXI+AGS वैरिएंट में उपलब्ध है।
माइलेजस्विफ्ट को अब तक तीन बार 2006, 2012 और 2019 में इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) अवॉर्ड मिल चुका है। यह कार 21,21 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इंजन/पॉवरस्विफ्ट में 1197cc का 4 सिलिंडर BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 rpm पर 61 kW की पॉवर और 4200 rpm पर 113 Nm की टॉर्क प्रदान करता है।
कीमतकंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,19,000 रुपये से शुरू होती है जो 8,02,000 रुपये तक जाती है।