Maruti Suzuki AutoPrix 2017: फिनाले में दिखा रफ्तार का रोमांच, विक्कू बाबू बने विजेता
By सुवासित दत्त | Updated: February 26, 2018 11:29 IST2018-02-26T11:29:08+5:302018-02-26T11:29:08+5:30
इस रेस में Maruti Suzuki Baleno RS को शामिल किया गया था। विजेता विक्कू बाबू ने अपनी बलेनो आरएस से ये रेस 183.557 सेकेंड में पूरी की।

ऑटो प्री 2017
Maruti Suzuki ने Auto Prix 2017 के पहले सीज़न का आयोजन किया। इस रेस का आयोजन पिछले 6 महीनों से देश के अलग अलग शहरों में किया गया था। रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में Auto Prix 2017 के पहले सीज़न के फिनाले का आयोजन किया गया। Auto Prix 2017 चैंपियनशिप के फिनाले की रेस काफी रोमांचक रही और विक्कू बाबू ने खिताब अपने नाम किया।
पढ़ें: 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग
Auto Prix 2017 की आखिरी रेस काफी रोमांचक रही और विक्कू बाबू और रेस के रनर रहे सम्राट यादव के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। दरअसल, Auto Prix 2017 मारुति सुजुकी द्वारा आयोजित किए जाने वाले AutoCross सीरीज़ का रिफ्रेश वर्जन है। इस रेसिंग फॉर्मेट को खास तरीके से तैयार किया गया है।
Auto Prix 2017 सीज़न 1 पिछले 6 महीने से देश के अलग अलग 7 शहरों में आयोजित किया गया। इन शहरों में बंगलुरु, पुणे, कोयंबटूर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, गुरुग्राम और इंदौर शामिल है। वहीं, इसका फिनाले 25 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया।
इस रेस में Maruti Suzuki Baleno RS को शामिल किया गया था। विजेता विक्कू बाबू ने अपनी बलेनो आरएस से ये रेस 183.557 सेकेंड में पूरी की। दूसरे नंबर पर सम्राट यादव रहे और तीसरे पोजिशन पर अभिषेक मिश्रा ने कब्जा जमाया।
मीडिया से बातचीत करते हुए Maruti Suzuki India Limited के एग्जिक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) तरुण गर्ग ने कहा, 'Auto Prix सीज़न 1 में लोगों की उत्सुकता देखकर हम काफी उत्साहित हैं। हम इसे धीरे धीरे पूरे देश में ले जाएंगे ताकि मोटरस्पोर्ट का शौक रखने वाले लोग आसानी से इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकें। हम इसके लिए लगातार नए टैंलेट तलाश रहे हैं। मैं Auto Prix 2017 में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का विशेष आभारी हूं।'



