2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

By सुवासित दत्त | Published: February 23, 2018 05:22 PM2018-02-23T17:22:19+5:302018-02-23T17:26:26+5:30

नई Maruti Swift को अब तक 60,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कार को मिल रही इस प्रतिक्रिया से कंपनी भी बेहद खुश है।

New Maruti Suzuki Swift Bags Over 60,000 Bookings So Far | 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

Highlightsनई Swift को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया थापिछले मॉडल की तुलना में ये कार ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम हैकार की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है


2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Swift लगातार सुर्खियों में है। Next-Gen Maruti Suzuki Swift की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 8.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पहले की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम हो गई है। लॉन्च के दिन कंपनी ने ये ऐलान किया था कि इस कार को करीब 40,000 बुकिंग मिल चुकी है। अब खबर मिली है कि नई Maruti Swift को अब तक 60,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कार को मिल रही इस प्रतिक्रिया से कंपनी भी बेहद खुश है।

Next-Gen Maruti Suzuki Swift पिछले मॉडल की तुलना में काफी अलग नज़र आती है। कार में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2018 Maruti Suzuki Swift में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट, एयर कंडिशन, पावर स्टीयरिंग, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, डायमंड कट एलॉय व्हील, की लेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

2018 Maruti Suzuki Swift  को कंपनी के नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में पहली बार पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। 2018 Maruti Suzuki Swift में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 बीएचपी का पावर देता है वहीं, इसमें लगा 1.3-लीटर डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर देता है। कार के VXi/VDi और ZXi/ZDi वेरिएंट में AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) का ऑप्शन दिया गया है।

कंपनी ने इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी में भी सुधार किया है। कंपनी के दावों के मुताबिक 2018 Maruti Suzuki Swift का पेट्रोल वर्जन 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल इंजन 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। फिलहाल, ग्राहकों को इस कार की डिलिवरी के लिए 6 से 8 हफ्तों तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

Web Title: New Maruti Suzuki Swift Bags Over 60,000 Bookings So Far

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे