महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने प्रीमियम एसयूवी मॉडल एक्सयूवी500 का मिनी एवं सस्ता वर्जन एक्सयूवी300 गुरुवार को पेश किया। शोरूम में इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि कंपनी को एक्सयूवी 300 के पेश होने से बिक्री बढ़ाने की उम्मीद है।
महिंद्रा ने कहा, "जब 2011 में एक्सयूवी ब्रांड को पेश किया गया था, तो वो हमारे वाहन क्षेत्र के सफर का परिवर्तनकारी पल था। आज, एक्सयूवी300 को पेश करते हुए, हम महत्वाकांक्षा के स्तर को और ऊपर ले जा रहे हैं। सांग्योंग के एक्स100 प्लेटफॉर्म पर आधारित Mahindra XUV300 वास्तव में एक विश्वस्तरीय उत्पाद है, जिसमें कोरिया की तकनीकी और भारतीय नवाचार एवं कुशलता का मिश्रण है।"
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, "मराजो और अल्टूरस जी4 के बाद एक्सयूवी300 महिंद्रा की महत्वाकांक्षी वाहनों की अगली पीढ़ी की नवीनतम पेशकश है। एक्सयूवी300 में आकर्षक डिजाइन के साथ कई सुरक्षा और नए फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें सात एयरबैग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, आगे और पीछे फॉग लैम्प, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी कई सुविधाएं दी गई है।
Mahindra XUV300 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो XUV300 में कुछ खास फीचर्स मिलने वाले हैं, जैसे कि इलेक्ट्रिक सनरूफ. यह फीचर अभी XUV300 की प्रतिद्वंदी मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट में मौजूद है। इसके अलावा XUV300 में कुछ ऐसे फीचर्स भी होंगे जो इस सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे। जैसे- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 7 एयरबैग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हीटेड ORVMs आदि।