Mahindra Bolero लंबे वक्त से भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट में बनी हुई है। इसका नाम Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शुमार है। Mahindra Bolero को साल 2001 में पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी है कि साल 2001 से लेकर अब तक Mahindra Bolero के 10 लाख यूनिट बिक चुके हैं। हालांकि, पिछले 2 साल से Mahindra Bolero टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट से गायब हो गई थी लेकिन, मार्च 2018 में इस एसयूवी ने एक बार फिर वापसी की है। मार्च 2018 में Mahindra Bolero के 9,104 यूनिट बिके है।
Mahindra XUV500 फेसलिफ्ट 18 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च, जानें इस एसयूवी की खासियत
इस मौके पर कंपनी के ऑटोमोटिव डिविज़न के चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग विजय राम नकरा ने कहा, 'ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे इस मशहूर ब्रांड ने 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छुआ है। Bolero ने अपनी पोजिशन पर वापस कब्जा किया है जिससे ये साफ है कि ग्रामीण और छोटे शहरों के ग्राहक इस प्रोडक्ट पर कितना भरोसा करते हैं। Bolero+ के लॉन्च होने से इस ब्रांड में तेज़ी आई है। मुझे पूरा भरोसा है कि Bolero आगे भी भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी रहेगी।'
Mahindra Scorpio के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
फिलहाल, Mahindra Bolero भारतीय बाज़ार में 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये रखी गई है। Mahindra Bolero की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने Bolero+ को भी बाज़ार में उतारा था जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर 8.18 लाख रुपये के बीच है। Mahindra Bolero+ में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 70 बीएचपी का पावर और 195Nm का टॉर्क देता है।